चिल्ड लेमन पाई पेस्ट्री (Chilled Lemon Pie pastry recipe in Hindi)

shivani sharma
shivani sharma @cook_25487809
कोलकाता

#GA4 #week17 #chilledlemonpiepestry हेलो दोस्तों आज मैं ले कर आई हूं आपके लिए पेस्ट्री की रेसिपी जो बच्चे और बड़े सब का बहुत ही ज्यादा पसंदीदा होता है और इसे नो बेक केक भी कहते हैं जिसे बेक करने की जरूरत नहीं फ्रीज में है आसानी से बन जाती है तो आइए देखते हैं इसे कैसे बनाते हैं इसे बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए |

चिल्ड लेमन पाई पेस्ट्री (Chilled Lemon Pie pastry recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#GA4 #week17 #chilledlemonpiepestry हेलो दोस्तों आज मैं ले कर आई हूं आपके लिए पेस्ट्री की रेसिपी जो बच्चे और बड़े सब का बहुत ही ज्यादा पसंदीदा होता है और इसे नो बेक केक भी कहते हैं जिसे बेक करने की जरूरत नहीं फ्रीज में है आसानी से बन जाती है तो आइए देखते हैं इसे कैसे बनाते हैं इसे बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 घंटा
4 लोग
  1. 2पैकेट गुड्डे बिस्कुट
  2. 100 ग्राममिल्कमेड
  3. 5-6 चम्मचबटर
  4. 1नींबू का रस
  5. 1 कटोरीमलाई
  6. 3-4बुंद हरा फूड कलर

कुकिंग निर्देश

5 घंटा
  1. 1

    चिल्ड लेमन पाई पेस्ट्री बनाने के लिए एक प्लास्टिक में बिस्कुट डालकर बेलन की सहायता से उसे बेल देंगे तो बिस्कुट दरदरा हो जाएगा क्योंकि हमें बिस्कुट का पाउडर नहीं बनाना है इसलिए हम उसे बेलन से ही चूर कर देंगे |

  2. 2

    फिर एक अलग बर्तन मे मलाई को लगातार फेटते हुए उसे क्रीम के जैसा तैयार कर लेंगे और उसे एक तरफ रख देंगे फिर दूसरे बर्तन में मिल्कमेड डालेंगे और उसमें नींबू का रस और जो हमारा क्रीम तैयार हैं उसको डाल कर अच्छे से मिला देंगे मीठा आप अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं क्योंकि बिस्कुट में भी हल्का मीठा पन होता है |

  3. 3

    बिस्कुट के चूरे को उसमें बटर डालकर मिला लेंगे और मुट्ठी से उसे बांधकर देखेंगे अगर हमारा बिस्कुट हथेली में आकर बंध रहा है तो समझ जाए हमारे बिस्कुट का मिश्रण तैयार है फिर उसे एक कटोरे में बटर पेपर रखकर बिस्कुट के चूरे को उसके ऊपर से जाकर अच्छे से सेट कर ले और फ्रिज में 15 मिनट के लिए रख दें ताकि बिस्कुट अच्छे से सेट हो जाए |

  4. 4

    15 मिनट के बाद फ्रिज से बिस्कुट बाहर निकालने और उसके ऊपर तैयार घोल मिल्कमेड मलाई और नींबू का घोल जो हमने मिश्रण तैयार किया है उन सब को बिस्कुट के ऊपर अच्छे से चारों तरफ फैला दें और ऊपर से दो-चार बूँदहरा फूड कलर डालकर एक स्टिक की सहायता से फ्लावर का डिजाइन बना दे और फ्रीज में 4 से 5 घंटे के लिए रख दें चाहे तो आप ओवरनाइट भी रख सकते हैं ताकि क्रीम अच्छे से सेट हो जाए बस तैयार है हमारी चिलड लेमन पाई पेस्ट्री इसे बनाएं और अपने फैमिली और दोस्तों के साथ एंजॉय करें थैंक यू |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shivani sharma
shivani sharma @cook_25487809
पर
कोलकाता
नमस्कार मेरा नाम शिवानी है और मुझे खाने बनाने से बहुत ही ज्यादा प्यार है मुझे अच्छे-अच्छे खाना बनाना और लोगों को खुश करना खाने के जरिए बहुत अच्छा लगता है आप लोग भी मेरी रेसिपीज को पसंद करें और ट्राई करें थैंक यू😘
और पढ़ें

Similar Recipes