चीज़ बॉल (cheese ball recipe in Hindi)

Preeti Kumari
Preeti Kumari @cook_25611917
Patna

#GA4#WEEK17 चीज़ बॉल जिसे मैंने बहुत सारे वेजटेबल्स और चीज़ ड़ालकर बनाया है जिसे बच्चे लौंग ज्यादा पसन्द करते है और ये बच्चों के लिए बहुत हेल्दी भी है। इसे बनाने मे बहुत कम समय लगता है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 3बड़े आलू
  2. 1प्याज़
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 2गाजर
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  7. 2 क्यूबअमूल चीज़
  8. आवश्यकतानुसाररिफाइंड फ्राई के लिए
  9. 1पैक ब्रेड
  10. मसाला फिलिंग के लिए
  11. 1/4 चम्मच हल्दी
  12. 1/4 चम्मच मिर्ची पाउडर
  13. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  16. 1पैकेट मैगी मसाला
  17. 2 चम्मचब्रेड क्रुम्ब्स

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाले फिर सारी सब्ज़ियाँ को काट ले ।

  2. 2

    अब आलू मे प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती डालकर मिलाये फिर उसमें सारे मसाले डालकर मिलाये ।

  3. 3
  4. 4

    अब एक बाउल मे बॉल को डीप करें का घोल तैयार करेंगे इसके लिए एक बाउल मे 2चम्मचकॉर्न फ्लोर और पानी डालकर एक पतला घोल तैयार करें उसमें नमक डाले जिससे घोल टेस्टी लगे ।

  5. 5

    अब ब्रेड को तोड़- कर ग्राइंडर मे डालकर ब्रेड- करम तैयार करेंगे ।

  6. 6

    अब आलू के मिक्सचर की छोटी -छोटी लोई बना ले । उसमें चीज़ के टुकड़ो को डाले फिर ब्रेड का एक पीस ले उसे पानी से भीगा कर पानी निचोड़ ले फिर उसमें आलू के बॉल्स को डालकर चीज़ बॉल का शेप दे ऐसे ही सारे ब्रेड के स्लाइस को तैयार करें।

  7. 7

    जब सारे बॉल्स तैयार हो जाये तो कढ़ाई मे डालकर मीडियम फ्लैम पर रख कर फ्राई करें ।

  8. 8

    जब चीज़ बॉल फ्राई हो जाये तो उसे सॉस के साथ सर्व करें ।

  9. 9
  10. 10

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

Cook Today
Preeti Kumari
Preeti Kumari @cook_25611917
पर
Patna

Similar Recipes