फ्रेंच बीन की सब्जी(French bean ki sabzi recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 लोगों के लिए
  1. 250 ग्राम फ्रेंच बीन
  2. 5आलू डाइस में कटे हुए
  3. 1चमक नमक
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. आवश्यकतानुसारधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  9. स्वादानुसारहींग
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 2प्याज डाइस में कटे हुए
  12. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  13. 1 छोटाटुकड़ा अदरक का कद्दूकस किया हुआ
  14. 6..7 कलियां लहसुन की बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक कड़ाई में सरसों का तेल लेंगे और उसमें हीग जीरा डालेंगेफिर उसमें बारीक कटा हुआ अदरक प्याज लहसुन डालेंगे और अच्छी तरह मोहन लेंगे |

  2. 2

    जब प्याज अच्छी तरह बन जाए तब उसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डालेंगे |

  3. 3

    जब टमाटर अच्छी तरह गल जाए तब उसमें नमक हल्दी धनिया पाउडर कश्मीरी लाल मिर्चडालेंगे और अच्छी तरह भून लेंगे जब तकमसाला भून कर अपना तेल ना छोड़ दे तब तक उसे चलाते रहेंगे |

  4. 4

    मसाला बन जाने के बाद उसमें बारीक कटी हुई फ्रेंच बीन और डाइस कटे हुए आलू डालेंगे और अच्छी तरह चलाएंगे और से ढक कर 15 मिनट तक पका लेंगे

  5. 5

    बीच-बीच में सब्जी को चलाते रहेंगे जिससे वह जल ना जाए और अलग पलट कर हिलाते हुए अच्छी तरह पका लेंगे जब सब्जी अपना तेल छोड़ दे फिर उसमें एक चम्मच गरम मसाला मिलाकर अच्छी तरह चला लेंगे और उसे गरमा गरम रोटी और पराठे के साथ सर्व करेंगे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes