बाजरे की खिचड़ी (Bajre ki khichdi recipe in Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3-4 सर्विंग्स
  1. 1 कटोरीबाजरा
  2. 1 कटोरीचावल
  3. 1/2 कटोरीचने की दाल
  4. 2 चम्मच ऑयल
  5. 1 चम्मच जीरा
  6. 1/4 चम्मच हींग
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 2 चम्मच देसी घी
  9. 2 चम्मच हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
  10. 2 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बाजरे को मुसल की साथ कूटेंगे. दरदरा पिसेंगे.

  2. 2

    फिर बाजरे मे चावल और दाल मिलाएंगे.

  3. 3

    अब कुकर मे ऑयल डालेंगे और जीरा भुनगे. ढाई गिलास पानी डालेंगे.

  4. 4

    पानी मे उबाल आने के बाद बाजरा, चावल, दाल मिली हुई डालेंगे और ऊपर से नमक और हींग डालेंगे.

  5. 5

    फिर 2सीटी लगवाएंगे. और 2सीटी लगने के बाद कुकर खोलकर 10मिनट पकाएंगे. इससे खिचड़ी अच्छी तरह घुल जाएगी. ऊपर से हरा धनिया दाल दीजिये.

  6. 6

    गरमागरम बाजरे की खिचड़ी तैयार है. यह मैंने पारंपरिक ढंग से बनाई है. इस खिचड़ी को देसी घी, दही या छाछ से भी खाया जाता है. यह बहुत टेस्टी होती है. धन्यवाद 🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes