नारियल की चटनी (nariyal ki chutney recipe in Hindi)

Komal Kewalramani
Komal Kewalramani @cook_26169943

#SAFED
यह चटनी बनाना बहुत ही आसान है इसे बनाने में देर भी नही लगती और इसे हम एडली,मैदूवडा,डोसा और वड़ा सामभर के साथ सर्व कर सकते हैं.

नारियल की चटनी (nariyal ki chutney recipe in Hindi)

#SAFED
यह चटनी बनाना बहुत ही आसान है इसे बनाने में देर भी नही लगती और इसे हम एडली,मैदूवडा,डोसा और वड़ा सामभर के साथ सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
अन लिमिटेड
  1. 1नारियल
  2. 8-10 हरी मिर्च
  3. 6-7कढ़ी पत्ते
  4. 2सूखी साजी लाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचराई दाने
  6. 1 चुटकी हींग
  7. 2 चम्मचतेल
  8. आवश्यकतानुसारथोड़ा चने के दाने
  9. आवश्यकतानुसारथोड़े से मूंगफली के दाने
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    देखिए ये सभी चीजें चटनी की सामग्री है

  2. 2

    सबसे पहले हम नारियल के छिलके निकालकर बारीक काटेंगे.अब हम मिक्सी के बाउल में चने, मूंगफली के दाने, हरी मिर्च डालकर पीस लें

  3. 3

    अब इसमें नमक और थोड़ा थोड़ा करके नारियल डालकर पीस लें

  4. 4

    सब नारियल पीस कर अगर चटनी गाड़ी लगे तो थोड़ा सा पानी एड करें फिर एक बार थोड़ा सा पीसले.

  5. 5

    अब इसमें वघार करेंगे और वघार के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में दो चम्मच तेल डालकर गरम करके उसमें राई दाने डालें फिर वो उबर कर उपर आए उस में सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता डालकर हींग डालें और गैस बंद करके वघार को नारियल की चटनी पर डालें.

  6. 6

    वघार करने के बाद चटनी को अच्छे से मिक्स करें और सर्व अपनी मनपसंद डीश के साथ धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Komal Kewalramani
Komal Kewalramani @cook_26169943
पर

Similar Recipes