कटोरी चाट (katori chaat recipe in Hindi)

Renuka Khandelwal
Renuka Khandelwal @cook_28340768

#gg

शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
१० लोगो के लिए
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1/2 चम्मचअजवाइन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 कटोरीओयल या घी
  5. आवश्यकतानुसार तलने के लिए ओयल
  6. 1 कटोरीमटर सफेद वाले भिगोए अब उसे उबाल लें
  7. 2आलू उबले हुए रवे के बड़े
  8. खट्टी चटनी, मीठी चटनी,
  9. फिटा हुआ दही, चाट मसाला, काला नमक स्वदानुसार

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    मैदा मे नमक अजवाइन रिफाइंड को डालकर अच्छे से मसल के मिला ले और एक डो तैयार कर ले

  2. 2
  3. 3

    अब उसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें अब छोटे छोटे आकार की गोली तैयार करें उसे बेलकर एक बड़ा आकार दे दे और उसमें कांटे से गोदे

  4. 4

    एक कटोरी ले और उसे पलट के इस को उसमे रखकर चिपका दें और एक्स्ट्रा निकाल दे कटोरी के ऊपर वाला हिस्सा मैदा

  5. 5

    कढ़ाई गर्म करें ओयल गर्म हो जाने पर इस कटोरी को उस में डाल दें और हल्का हल्का सा उसको हिलाय जब ब्राउन हो जाए तब उसे निकालले

  6. 6

    अब सर्व करें इसमें मटर आलू ले काट कर डालें मीठी चटनी खट्टी चटनी दही चाट मसाला काला नमक स्वाद अनुसार सफेद नमक डाले आलू के बनाए हुए सेव ले और ऊपर से डाले और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renuka Khandelwal
Renuka Khandelwal @cook_28340768
पर

Similar Recipes