चटाई कटोरी चाट (Chatai katori chaat recipe in Hindi)

Neha Vishal
Neha Vishal @cook_17876400
chhindwara M.P.
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कटोरीके लिए
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 3 चम्मचघी
  5. 2 चम्मचसूजी
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  8. चाट के लिए
  9. 4उबले आलू
  10. 2प्याज बारीक कटे
  11. 1/2 चम्मचकाला नमक
  12. 1 चम्मचभुना पिसा जीरा
  13. 1 चम्मचचाट मसाला
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/2 चम्मचमिर्च
  16. 1/2 कटोरीफिटा दही
  17. 1/2 कटोरीइमली की चटनी
  18. थोडी सेव, अनार दाने, काजू, किशमिश सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे मे घी, नमक, अजवाइन और सूजी मिला कर आटा लगा ले

  2. 2

    फिर इसे बेल कर रोटी बना ले और लंबी पट्टी काट ले| फिर कटोरी पर तेल लगा कर प्लस शेप मे लगाए, फिर क्रोस शेप मे चिपका ले| अब अगली पट्टी से चटाई की तरह बनाए

  3. 3

    अब इन चटाई नुमा कटोरी कोगर्म तेल मे तल ले, कटोरी अलग हो जाएगी| मैदे की कटोरी को अच्छी तरह सुनहरे तल ले| हमारी चटाई नुमा कटोरी तैयार है

  4. 4

    आलू को मैश कर के उसमे नमक, मिर्च, जीरा, चाट मसाला मिला ले

  5. 5

    तैयार कटोरियो मे आलू का मसाला रखे, फिर दही, चटनी, सेव, अनार दाने, चाट मसाला, प्याज डाल कर सर्व करे|

  6. 6

    चटपटी चटाई कटोरी चाट सर्व करने के लिए तैयार है

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Vishal
Neha Vishal @cook_17876400
पर
chhindwara M.P.
i love cooking, experimenting and exploring. dont know much about cooking but wanna learn.
और पढ़ें

Similar Recipes