मैदा मटर कटोरी चाट (Maida matar katori chaat recipe in Hindi)

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213

मैदा मटर कटोरी चाट (Maida matar katori chaat recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 2आलू उबले
  3. 1 कपसफेद चना
  4. 1 कपहरा चना
  5. 1कटी प्याज़
  6. 1कटा टमाटर
  7. 1 कपदही
  8. 1हरी मिर्च
  9. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  10. आवश्यकता अनुसारभुजिया
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारइमली चटनी
  13. आवश्यकता अनुसारखट्टी चटनी
  14. 1/4 कपअनारदाना
  15. 1 चम्मचचाट मसाला
  16. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1खीरा
  18. आवश्यकता अनुसार तेल
  19. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन मे मैदा, नमक,४चम्मच तेल डालकर मिलाए ओर पानी के जितनी जरूरत हो डालकर मैदा गूँध ले १०मिनेट के लिए ढककर रख दें

  2. 2

    पियाज, टमाटर, हरा धनिया, हरी मिर्च,खीरा को छोटा छोटा काट लें आलू के भी टुकड़े कर के थोड़े दही मे डाल दें गुंधी हुई मैदा के लोई बनाकर रोटी बेले और कटोरी को सीधा रखकर रोटी को कटोरी के चारो तरफ मोड़ दे और तेल मे धीमी आंच पर सेके जब मैदा कटोरी गोल्डन ब्राउन हो जाये तो चाकू की सहायता से स्टील कटोरी और मैदा कटोरी को अलग करले

  3. 3

    मैदा कटोरी में पहले १चम्मच इमली चटनी डाले फिर दही आलू, पियाज, टमाटर, खीरा लाल मिर्च,नमक डाले फिर से दही आलू डाले खट्टी चटनी, मीठी चटनी,हरे मटर, उबले सफेद चना, दही और ऊपर से लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, मूंगफली, चटनी, नमक, हरा धनिया, हरी मिर्च, अनारदाना, भुजिया डाले और कटोरी चाट तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes