तिरंगा चावल (tiranga chawal recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर

हैपी रिपब्लिक डे मेरा भारत महान

शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
  1. 200ग्रामबासमती चावल
  2. आवश्यकतानुसारखाने वाला रंग हरा , नारंगी
  3. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बासमती चावल को साफ़ पानी में धोकर उसका सारा सफ़ेद पानी को निकालते है।उसके बाद 20 मिनट के लिये भिगोते है।

  2. 2

    चावल क़ो उबालने लिए गैस पर एक बरतन में गरम पानी होने पर उसमें चावल को उबालते है थोड़ा खड़ा चावल उबालकर उसको दो हिस्सों में निकालते है।

  3. 3

    अब एक हिस्सा में नारंगी रंग की बूंदे ओर दूसरे हिस्सा में हरे रंग के बूँद को बराबर मात्रा में मिलाकर 5 मिनट के लिये रखते है जिस से रंग चावल पर आ जाएँ अब दोनो रंग के चावल को छानकर थोड़ा ठंडा होने के बाद,ट्रे में उपर नारंगी बीच में सफ़ेद ओर नीचे हरा रंग की तह जमाकर फ़्लैग का रूप देते है चक्र के लिये मैंने गरम मसाला स्तेमाल करा है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes