शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपकाजू
  2. 3/4 कपचीनी
  3. 1/8 चम्मचइलायची का पाउडर
  4. 1/4 कपपानी
  5. 2 चुटकीखाने वाला नारंगी रंग
  6. 2 चुटकीखाने वाला हरा रंग
  7. 1-1/2 चम्मच देसी घी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    काजू को पीसकर पाउडर बना लें

  2. 2

    एक ना्न स्टिक पैन में पानी व चीनी मिलाकर एक तार की चाशनी बना लें अब इस चाशनी को 3 बराबर भागों में बांट लें

  3. 3

    इसी तरह काजू के पाउडर को भी तीन बराबर भागों में बांट लें

  4. 4

    चाशनी के एक भाग में दो चुटकी नारंगी रंग डाले और थोड़ी देर चलाएं अब इसमें काजू के एक भाग का पाउडर और आधा चम्मच घी मिला दे

  5. 5

    चाशनी के दूसरे भाग में दो चुटकी खाने वाला हरा रंग डाले और गैस जलाकर काजू के पाउडर और आधा चम्मच घी को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले

  6. 6

    चाशनी के तीसरे भाग में काजू का पाउडर और आधा चम्मच धी मिलाकर चलायें और इसे सफेद ही रहने दें

  7. 7

    इन तीनों मिश्रण को गाढ़ा होने तक और पैन के किनारे छोड़ने तक चलाएं और ठंडा कर लें

  8. 8

    नारंगी मिश्रण लेकर उसका पेड़ा बनाएं चकले पर फॉयल पेपर रखकर उसके ऊपर पेड़ा रखें और हल्का हल्का दबाएं और ऊपर एक और फायल पेपर रखकर बेलन से थोड़ा-थोड़ा चलाएं

  9. 9

    इसी तरह सफेद व हरे भाग को अलग-अलग बेल ले

  10. 10

    फ्रिज में कुछ देर के लिए सेट होने को रखें

  11. 11

    फ्रिज से निकालकर बेले हुए भाग को एक के ऊपर एक रखें जिसमें सफेद भाग बीच में आए

  12. 12

    आप इसे धीरे-धीरे फॉयल की सहायता से फोल्ड करें

  13. 13

    फॉयल हटाकर धीरे-धीरे इसके रोल्स काट लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436
पर

कमैंट्स

Similar Recipes