कलरफुल पुलाव पॉट

Renu Jotwani
Renu Jotwani @cook_26902417

#Ga4 #Week19 #Pulao
बच्चे सब्जी खाते नहीं हैं।
उन्हें कैसे सब्जी खिलाए ।यह सोचकर हमने सभी सब्जियों को मिक्स करके कलरफुल पुलाव बनाया है ।यह हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी है। उम्मीद करती हूं बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आएगा।

कलरफुल पुलाव पॉट

2 कमैंट्स

#Ga4 #Week19 #Pulao
बच्चे सब्जी खाते नहीं हैं।
उन्हें कैसे सब्जी खिलाए ।यह सोचकर हमने सभी सब्जियों को मिक्स करके कलरफुल पुलाव बनाया है ।यह हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी है। उम्मीद करती हूं बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 100 ग्रामचावल
  2. 3टमाटर पिसे हुए, शिमला मिर्च 1 टेबलस्पून कटा हुआ।
  3. चुकंदर 1 टेबलस्पून किस किया हुआ, मटर दाने 1 टेबलस्पून।
  4. पत्ता गोभी 2 टेबल स्पून कटी हुई
  5. 2छोटे प्याज़ कटे हुए
  6. लहसुन अदरक का पेस्ट एक चम्मच, नमक स्वाद अनुसार
  7. लाल मिर्च एक टी स्पून,जीरा 1 टी स्पून
  8. शेजवान सॉस 1 टीस्पून तेल 1 टेबलस्पून
  9. 1 टी स्पूनबिरयानी मसाला
  10. 1 टेबल स्पूनमेथी पत्ता कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    100 चावल अच्छे से धोकर कुकर में 200 पानी डालकर पका लेंगे

  2. 2

    कढ़ाई मेंआधा टेबल स्पून तेल डालकर 1 टेबल स्पून जीरा आधा चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर दो छोटे कटेप्याज़ डालेंगे और थोड़ा चलाएंगे फिर कटी हुई पत्ता गोभीदो टेबल स्पून, मेथी पत्ता स्पून,मटर आधा टेबल स्पून,कटी हुई शिमला मिर्च 1 टेबल स्पूनडालकर थोड़ा चलाएंगे थोड़ी देर बाद शेजवान सॉस 1टी स्पून,नमक स्वदानुसार, बिरयानी मसाला1टी स्पून डालकर मिलाएंगे कुछ देर बाद पिसा टमाटर मिलाकर आधे चावल जो हमने पका कर रखे हैं डालकर मिलाएंगे और गैस बंद कर देंगे तैयार है हमारा मिक्स वेज पुलाव

  3. 3

    अब हम गुलाबी रंग के पुलाव के लिए मसाला तैयार करेंगे।कढ़ाई में तेल डालकर आधा टी स्पून लहसुन अदरक का पेस्ट डालेंगे। फिर आधा टेबल स्पूनमटर दाने डालकर मिलाएंगे ।मटर थोड़े नरम होने पर चुकंदर जो हमने किस करके रखा था उसे डालकर थोड़ा नमक डालकर मिलाएंगे। अब पके हुए चावल जो आधे हमने बचा कर रखे थे उसे डालकर मिलाएंगे गैस बंद कर देंगे तैयार हो गया हमारा गुलाबी चुकंदर पुलाव।

  4. 4

    अब हम बीच में सादे चावल डालेंगे। आधे हिस्से में मिक्स वेज पुलाव और आधे हिस्से में चुकंदर मिला हुआ पुलाव डालेंगे। शिमला मिर्च की स्लाइस काटकर कि्सा चुकंदर उसके बीच में भर देंगे ।लीजिए तैयार है हमारा कलरफुल पुलावपॉट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Jotwani
Renu Jotwani @cook_26902417
पर

Similar Recipes