कढ़ी चावल (Kadhi chawal recipe in hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#Narangi
कढ़ी चावल सब को बहुत पसंद हैं कढ़ी बेसन और दही से बनाई जाती हैं कढ़ीचावल वैसे तो पंजाब की प्रसिद्ध डिश है लेकिन इसे पूरे भारत में बड़े चाव से खाया जाता है। बहुत से ऐसे ढाबे भी है जहाँ केवल कढ़ी चावल ही प्रसिद्ध होता है और लौंग बड़े चाव से इसे खाते है।

कढ़ी चावल (Kadhi chawal recipe in hindi)

#Narangi
कढ़ी चावल सब को बहुत पसंद हैं कढ़ी बेसन और दही से बनाई जाती हैं कढ़ीचावल वैसे तो पंजाब की प्रसिद्ध डिश है लेकिन इसे पूरे भारत में बड़े चाव से खाया जाता है। बहुत से ऐसे ढाबे भी है जहाँ केवल कढ़ी चावल ही प्रसिद्ध होता है और लौंग बड़े चाव से इसे खाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोदही
  2. 1 कपबेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. स्वादानुसारकश्मीरी लाल मिर्च
  5. 1 स्पूनहल्दी
  6. स्वादानुसारअजवाइन
  7. 1 स्पूनमेथी दाना
  8. 1 स्पूनजीरा
  9. 1/2 स्पूनसरसों दाना
  10. चुटकी भरहींग
  11. चुटकीभर कलोंजी
  12. 1 चम्मचकरी पत्ता
  13. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  14. 2सूखी लाल मिर्च
  15. 1/2 स्पूनईनो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन कोबाउल में ले उसमें नमक ईनो और लाल मिर्च मिक्स करें और घोल बना लें

  2. 2

    अब तेल गर्म करें और पकौड़े फ्राई करेंजब बन जाए तो पानी में डाल दें

  3. 3

    अब दही में बेसन मिक्स करें नमक, हल्दी मिक्स करें और घोल बना लें

  4. 4

    अब तेल गर्म करें य सब मसाले डाले और हींग डालें

  5. 5

    अब सूखी लाल मिर्च डालें और दही का घोल डालें

  6. 6

    और उसको उबलने दें जब अच्छे से पक जाए तो पकौड़े डालें और पकने दें

  7. 7

    जब बन जाए तो ऊपर से घी मिर्च का तड़का लगा कर सर्व करेंचावल के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes