कढ़ी चावल (kadhi chawal recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#box#d
चावल सब के पसंदीदा है चावल के पुलाव, बिरयानी, उबले और कहीं तरह से बना कर खा सकते हैंआज मैने भी उबले चावल बनाए है! कड़ी बनाई है

कढ़ी चावल (kadhi chawal recipe in Hindi)

#box#d
चावल सब के पसंदीदा है चावल के पुलाव, बिरयानी, उबले और कहीं तरह से बना कर खा सकते हैंआज मैने भी उबले चावल बनाए है! कड़ी बनाई है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल दही
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मचमेथी दाना
  5. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  6. 1 चम्मचमेथी दाना
  7. 2लाल मिर्च
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचसरसों दाना
  10. 1गिलास चावल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दही में बेसन को घोल लेंऔर घोल बना लें चावल में पानी डाल कर उबाल लें और पानी को निकाल लें

  2. 2

    प्याज को काट लें और बेसन में नमक लाल मिर्च मिक्स करें और घोल बना लेंतेलगर्मकरेंऔरपकौड़े बना लें

  3. 3

    अब तेल गर्म करें और उसमे जीरा डालें और मेथी दाना डालें और सरसों दाना डालें और उसमें नमक लाल मिर्च हल्दी पाउडर डालेंबेसन और दही का घोल बना कर उसको उबलने दें और उसमे पकौड़े डाल कर उसको पकने दें जब बन जाए तो मिर्च का तड़का लगा दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes