हरी मिर्च का ठेचा(Hari mirch ka thecha recipe in Hindi)

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
Raipur mana camp

#jan4 ठेचा एक कोल्हापुरी रेसिपी है जिसे स्पेशल भाखरी के साथ खाया जाता है बहुत ही स्वादिष्ट और आसान सी रेसिपी है |

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 पाव हरी मिर्च
  2. 1/2 कपमूंगफल्ली
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1लहसुन
  5. 2 बड़े चम्मच सरसो का तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंगफल्ली क़ो गरम पैन मे डालकर भून लेते है फिर ठंडा होने के लिए 1 प्लेट मे निकाल कर रख देते है |

  2. 2

    अब हरी मिर्च क़ो धो लेते है फिर हरी मिर्च क़ो छोटे छोटे टुकड़ो मे काट लेते है और लहसुन की कली क़ो छिल कर धो लेते है |

  3. 3

    अब 1 कढ़ाई क़ो गैस के ऊपर गरम होने के लिए रखते है उसमे 2 बड़े चम्मच तेल डालते है फिर कटी हुईं मिर्च और लहसुन की कलियों क़ो डालकर पकाते है |

  4. 4

    जबतक हमारा मिर्च और लहसुन पकता है हम भुनी हुईं मूंगफल्ली के छिलके साफ कर उसको मिक्सी मे दरदरा पीस लेते है |

  5. 5

    अब पीसी हई मूंगफल्ली क़ो पकी हुईं मिर्च और लहसुन के साथ अच्छे से मिक्स करते है और स्वादानुसार नमक मिलाते है |

  6. 6

    अब मिर्ची, लहसुन और पीसी हुईं मूंगफल्ली क़ो हम खलबट्टे मे दरदरा कूट लेते है अगर खलबट्टा नई है तो मिक्सी मे ही दरदरा पीस लेंगे और प्लेट मे निकाल लेंगे बस हमारा हरी मिर्च का ठेचा तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
पर
Raipur mana camp

Similar Recipes