छोटी मछली की चौरचोरी (choti machli ki chorchori recipe in Hindi)

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
Raipur mana camp

#MFR4 ये एक बंगाली रेसिपी है जो बहुत ही आसान और स्वादिष्ट होती है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 लोग
  1. 1/2 किलो छोटी मछली
  2. 4प्याज़
  3. 5हरी मिर्च
  4. 1कटोरी धनिया पत्ती
  5. 4टमाटर
  6. 1कपसरसों का तेल
  7. 2चम्मच नमक
  8. 2चम्मच हल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले छोटी मछली क़ो अच्छे से साफ करकें धो लेते है फिर 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच हल्दी पाउडर लगा कर मिक्स कर लेते और 15 मिनट के लिए रख देते है

  2. 2

    अब प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च और धनिया पत्ती क़ो चाकू से काट लेते है

  3. 3

    उसके बाद कढ़ाई क़ो गरम करते है उसमे सरसो का तेल डालते है और गर्म करते फिर धीरे धीरे सारी मछली क़ो हल्का फ्राई करकें निकाल लेते है

  4. 4

    मछली फ्राई करने के बाद थोड़ा सा और तेल डालके उसी कढ़ाई मे हम कटी हुईं प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च और धनिया पत्ती डाल कर फ्राई करेंगे फिर उसमे स्वादानुसार नमक और हल्दी पाउडर डालेंगे और पकाएँगे

  5. 5

    कटी हुईं सब्जी पकने के बाद उसमे फ्राई की हुईं मछलियों क़ो धीरे धीरे डालकर अच्छे से मिलाएंगे और कुछ देर पकाएँगे

  6. 6

    ज़ब तेल छोड़ने लगेगा तब गैस बंद कर देंगे हमारा छोटी मछली की चौरचोरी तैयार है इसे हम चावल के साथ सर्व करेंगे

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
पर
Raipur mana camp

Similar Recipes