अदरक लहसुन हरी मिर्च का ठेचा

Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
Shahdol (m. P)

#jan4
#thecha
आज मैंने अदरक लहसुन और हरी मिर्च का ठेचा बनाया है,सर्दियों के मौसम में इसको बनाना और खाने का स्वाद तो बेमिसाल है ,आइये बनाते है।

अदरक लहसुन हरी मिर्च का ठेचा

#jan4
#thecha
आज मैंने अदरक लहसुन और हरी मिर्च का ठेचा बनाया है,सर्दियों के मौसम में इसको बनाना और खाने का स्वाद तो बेमिसाल है ,आइये बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 लोगो के लिए
  1. 100 ग्रामहरी मिर्च
  2. 50 ग्रामअदरक
  3. 50 ग्रामलहसुन
  4. 3 टेबल स्पून या स्वादानुसारनमक
  5. 2नीम्बू का रस
  6. 1 टेबल स्पूनअचार का मसाला घर का बना हुआ

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अदरक लहसुन को छील लें, फिर मिर्च को भी साफ कर ले,

  2. 2

    अगर खलबट्टा न हो तो मिक्सर जार में दरदरा पीस लें।

  3. 3

    अब खलबट्टे में अदरक,लहसुन और हरी मीर्च को कूट ले, थोड़ा दरदरा ही ख़ूने,

  4. 4

    अब सारे कुटे हुये अदरक हरी मिर्च और लहसुन में नमक,अचार मसाला और नींबू का रस डाल कर मिक्स करें

  5. 5

    किसी साफ कंटेनर में भर कर रखे,2 से 3 दिनों तक धूप दिखाए,तैयार है अदरक लहसुन और हरी मिर्च का ठेचा।

  6. 6

    आप इसे रोटी या चावल या किसी भी खाने के साथ सर्व कर सकते है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
पर
Shahdol (m. P)
i love cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes