स्ट्रॉबेरी केक (Strawberry cake recipe in hindi)

KASHISH'S KITCHEN
KASHISH'S KITCHEN @cook_23565544
Gwalior

#Heart
आज मैंने स्ट्रॉबेरी केक बनाया है वैलेंटाइन डे स्पेशल हार्ट स्ट्रॉबेरी केक

स्ट्रॉबेरी केक (Strawberry cake recipe in hindi)

#Heart
आज मैंने स्ट्रॉबेरी केक बनाया है वैलेंटाइन डे स्पेशल हार्ट स्ट्रॉबेरी केक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपमैदा
  2. 1 कपदही
  3. 1/2 कपतेल
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 2-3 बूँदस्ट्रॉबेरी एसेंस
  7. 1 कपपीसी चीनी
  8. 1/4 कपचीनी का पानी
  9. स्ट्रॉबेरी प्यूरे बनाने के लिए:-
  10. 250 ग्राम स्ट्रॉबेरी
  11. 2 चम्मचचीनी
  12. 1/4 कपपानी
  13. 250 ग्रामव्हिप्ड क्रीम केक को सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक बर्तन में दही, चीनी,तेल डाल कर अच्छे से मिला ले अब इसमें मैदा बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा डाल कर अच्छे से मिलाएं अब इसमें एसेंस और दो चम्मच स्ट्रॉबेरी प्यूरे डालकर अच्छे से मिला ले हमारी केक का बैटर तैयार है अभी इसे केक टीन में डालकर कढ़ाई में ३५ मिनट कम आंच पर पकाएं।

  2. 2

    स्ट्रॉबेरी पूरे बनाने के लिए एक पैन में स्ट्रॉबेरी डालें उसमें चीनी डालें और थोड़ा पानी डालें फिर इसे कम आंच पर पकने दें स्ट्रॉबेरी पूरी तरह से गल जाए तब हल्का सा मैश कर ले हमारी प्यूरे तैयार है

  3. 3

    आपकी को सजाने के लिए व्हिप क्रीम को अच्छे से मिला ले इसे दो भागों में बांट लें एक कटोरी में थोड़ी सी व्हिप्ड क्रीम लेकर लाल कलर मिला ले। और बाकी को वैसे ही रहने दें।

  4. 4

    केक बन जाए उसे अच्छी तरह से ठंडा कर लें अब इसे तीन भागों में कट कर ले पहले भाग पर स्ट्रॉबेरी पूरे लगाएं फिर उसके ऊपर क्रीम लगाएं फिर केक का दूसरा भाग उसके ऊपर रख दे अब इस पर भी ऐसे ही स्टोबेरी और क्रीम लगाएं फिर तीसरा भाग उसके ऊपर रख दें अब पूरे पर व्हाइट क्रीम लगा ले कवर कर दे पूरे केक को

  5. 5

    अब केक पर गुलाबी कलर की क्रीम से फ्लावर बनाले थोड़ी कटी हुई स्ट्रॉबेरी से सजा लें आपको जैसे अच्छा लगे वैसे सजा सकते हैं। हमारा केक तैयार है वैलेंटाइन डे के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
KASHISH'S KITCHEN
KASHISH'S KITCHEN @cook_23565544
पर
Gwalior
I love cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes