शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनिट
२ लोगो के लिए
  1. 1पैकेट ब्रेड
  2. घी तलने के लिए
  3. रबड़ी के लिए
  4. 1 लीटरदूध (फुल फेट)
  5. 1टिन नेस्ले मिल्क मैड
  6. 2बड़े चमच रोज़ सिरप
  7. 1 चमच इलायची पाउडर
  8. शुगरसिरप बनाने के लिए
  9. 5 चमचसुगर
  10. 5 चमचपानी
  11. 2-3 ड्रॉपलेमन जूस
  12. सजाने के लिए
  13. बादाम की स्लाइज
  14. पिस्ता की स्लाइज
  15. रोज़ पैटल्स
  16. 2 चमचमिक्स फ्रूट जाम

कुकिंग निर्देश

३५ मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को गरम करने रखे ओर इसको लगातार चलाते रहिए। जब दूध उबाल ना सुरु हो तब धीमी आंच पर उबलने दे ओर जो मलाई बनती जाए उसे साइड पर रखते जाए।

  2. 2

    दूध जब ७००मिली जितना हो जाए तब इसमें मिलकमैद डाले ओर मिक्स करके इसके साथ  उबलने दो। मुझे मीठा थोड़ा ज्यादा पसंद है इसलिए मे पूरा टिन मिल्कमैद यूज करती हु आप को कम मीठा खाना हो तो आप ३०० ग्राम भी डाल सकते हो।

  3. 3

    जब मिश्रण थोड़ा थिक हो जाए तो गैस बंध कर के इसको ठंडा होने के लिए रखे।रबड़ी मे इलायची पाउडर मिक्स करे ओर फिर इसको ठंडा होने  दे। रबड़ी ठंडी होने के बाद  ये थोड़ा थिक होगी ।

  4. 4

    जब तक रबड़ी ठंडी होती है तब तक ब्रेड को तल लेते है।
    ब्रेड को हार्ट  शेप में कट करके इसको देसी घी में तल लीजये। ओर इसको साइड पर रखे।

  5. 5

    अब शुगरओर पानी लिज ये ओर इस को उबलने के लिए रखे जब शुगरमेल्ट हो जाए ओर थोड़ी चाशनी थिक हो जाए तब इसमें नींबूके जूस की बूंदे डाले ओर २ मिनिट बाद गैस बंद कर के चाशनी को ठंडी होने के लिए रखें।

  6. 6

    रबड़ी ठंडी हो जाए तो इसमें से १ कटोरी जितना व्हाइट ही रखे ओर बाकी की रबड़ी मे रोज़ सिरप डाल के मिक्स करके दोनों को फ्रिज में थोड़ी देर ठंडी करने के लिए रखे।
    रबड़ी ठंडी हो जाए तब रोज़ सिरप वाली रबड़ी को पहले नीचे प्लेट में रखिए फिर ऊपर हार्ट शेप की ब्रेड लिज्ये ओर इसको चाशनी में १ सेकंड के लिए डुबो के रखे ओर निकाल के रबड़ी के ऊपर रखे।

  7. 7

    फिर ब्रेड के ऊपर  व्हाइट रबड़ी रखे ऊपर थोड़ा चोपड ड्राई फ्रूट रखे ओर ऊपर थोड़ा मिक्स फ्रूट जाम रखे ओर ऊपर फिर से चाशनी मे डीप की हुए ब्रेड रखे ओर उसके ऊपर व्हाइट रबड़ी रखे ओर थोड़ा ड्राई फ्रूट ओर थोड़ा मिक्स फ्रूट जाम रखे ओर साइड के छोटे छोटे हार्ट शेप की ब्रेड शुगरसिरप मे डीप की हुए ओर रबड़ी ओर ड्राई फ्रूट डाल के सजाए ओर फिर रबड़ी के ऊपर पिस्ता ओर रोज़ पेटल्स से सजाकर परोसें तो तैयार है दिल ऐ बहार इस वेलेंटाइंस डे के लिए ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sapna Kotak Thakkar
Sapna Kotak Thakkar @29119sapna_thakkar
पर

Similar Recipes