हार्ट शेप मिल्क मलाई केक(heartshape milk malai cake recepie in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपघी की खुरचन
  2. 1 कपमिल्क पाउडर
  3. 1 कपमिल्क
  4. 1 कपसूखा नारियल का बुरादा
  5. 5-6काजू
  6. 15बादाम सजावट के लिये
  7. 1 टेबल स्पूनइलायची पाउडर
  8. 10-12रेड चेरी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मिल्क केक बनाने के लिए लगने वाली सारी सामग्री घी की खुरचन, मिल्क पाउडर, दूध, इलायची पाउडर, नारियल का बुरादा, चेरी, व शक्कर और ड्राईफ्रुटस आदि तैयार कर लें।हम जो घी की खुरचन लेंगे याद रहे ओ 10 दिनों से ज्यादा की न हो। और घी की खुरचन जली हुई नहीं होनी चाहिए।

  2. 2

    अब एक पैन गर्म कर दूध डालें। दूध गरम होते ही घी की खुरचन डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए पकाये।

  3. 3

    जब खुरचन कुछ थिक होती दिखाई दे तब शक्कर ऐड कर अच्छे से मिक्स करते हुए लगातार चलाये।

  4. 4

    अब मिल्क पाउडर व नारियल का बुरादा डाले और मिक्स करते हुए अच्छे से कुक करें।

  5. 5

    और जब तक मिश्रण थिक न हो जाये पकाते रहे। जब मिश्रण घी छोड़ने लगे तब तक कूक करते रहे।

  6. 6

    अब गैस बंद करें व मिश्रण को फैन के नीचे ठंडा होने के लिये कुछ देर रख दें। अब मिश्रण को लगातार चलाते हुए ठंडा करले।

  7. 7

    अब बने हुए मिश्रण को हार्ट शेप देते हुए केक बनाए। और ऊपर नारियल का बुरादा स्प्रिन्क्ल करे।

  8. 8

    बने हुए केक को मनचाहे शेप का आकार दें। मैंने यहाँ हार्ट शेप दिया हुआ है। साथ ही ढ़ेर सारी चैरीज व ड्राई नट्स से गर्निश करें। आपकी हार्ट शेप मिल्क मलाई केक तैयार हैं।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes