ग्रेवी वाली कटहल की सब्जी और पूरी (gravy wali kathal ki sabzi aur poori recipe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#Feb2
कटहल मे भरपूर मात्रा में पोटेशियम और आयरन पाया जाता है। जिसे हॉट से जुड़ी बीमारियां और एनीमिया मैं काफी हद तक बचाव करता है। कटहल से कई प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। मैंने आज ग्रेवी वाली सब्जी बनाई हूँ कटहल की।

ग्रेवी वाली कटहल की सब्जी और पूरी (gravy wali kathal ki sabzi aur poori recipe in Hindi)

#Feb2
कटहल मे भरपूर मात्रा में पोटेशियम और आयरन पाया जाता है। जिसे हॉट से जुड़ी बीमारियां और एनीमिया मैं काफी हद तक बचाव करता है। कटहल से कई प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। मैंने आज ग्रेवी वाली सब्जी बनाई हूँ कटहल की।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 250 ग्रामआलू
  3. 3प्याज़
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2 चम्मचपोस्ता दाना का पेस्ट
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च या कम भी
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  11. 1/4 कपतेल
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती
  14. पूरी की सामग्री
  15. 1/2 कपआटा
  16. 1/4 कपरवा
  17. 1/4 कपमैदा
  18. 1/2 कपदही
  19. स्वाद अनुसारनमक
  20. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम कटहल को छीलकर कट करके कुकर में डालें और साथ में आधा कप पानी डालकर एक से दो सिटी लगा ले। और आलू को भी सेम उसी तरह से कुकर मे डाल कर एक सिटी लगा लें।

  2. 2

    अब आलू को छीलकर के दो भागों में कट कर ले। और प्याज़ को भी कट कर ले।

  3. 3

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर 5 से 6 चम्मच तेल डालकर कटहल और आलू को डालकर 4 से 5 मिनट तक भुनकर आधा चम्मच नमक डालें और फिर से 1 मिनट तक भून कर एक प्लेट में निकाल ले। अब कढ़ाई में फिर से बची हुई तेल डालें और मेथी का फोरन डालकर 15 सेकंड तक चटकने दें। अब प्याज़ को डालकर भुन ले ब्राउन होने तक अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर एक मिनट तक भुन लें।

  4. 4

    अब सारे मसाला और नमक को डालकर तेल छोड़ने तक मसाला को भुन लें।

  5. 5

    अब कटहल और आलू को डालकर एक मिनट तक भूनकर एक कप पानी और पोस्ता दाना का पेस्ट डालें।और ढ़ककर 4 से 5 मिनट तक पकने दें।अंत मे धनिया पत्ती डालकर गैस को बंद कर दें।अब कटहल की सब्जी तैयार है।

  6. 6

    अब पूरी बनाने के लिए एक बाउल में आटा,मैदा,रवा दो चम्मच तेल और नमक को डालकर अच्छे से मिक्स करके दही के साथ आटा को गूदं ले। जरूरत पड़े तो थोड़ी सी पानी ऐड कर ले। आटा ना ज्यादा मुलायम और ना ज्यादा सख्त होनी चाहिए। अब ढ़ककर 20 मिनट तक रेस्ट करने के लिए रख दें।

  7. 7

    अब आटे को एक बार अच्छे से मिक्स करके छोटे बड़े मनपसंद अनुसार लोई बनाकर गोलाकार आकार मे बेल ले। और पर कढ़ाई चढ़ाकर तेल डालकर पूरी को डालकर दोनों तरफ से उलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। इसी तरह से सारे पूरी को तल लें।

  8. 8

    अब कटहल की सब्जी और पूरी दोनो तैयार है।इसे गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes