फिश फ्राई(Fish Fry recipe in Hindi)

Preeti Kumari
Preeti Kumari @cook_25611917
Patna

#GA4 #Week23 फिश फ्राई जो एक नार्थर्न डिश है लेकिन आज कल इसे सारे प्रदेशों मे बनाया और खाया जाता है इसे खाने से शरीर को बहुत सारी प्रोटीन और विटामिन पर्याप्त मात्रा मे मिलता है।

फिश फ्राई(Fish Fry recipe in Hindi)

#GA4 #Week23 फिश फ्राई जो एक नार्थर्न डिश है लेकिन आज कल इसे सारे प्रदेशों मे बनाया और खाया जाता है इसे खाने से शरीर को बहुत सारी प्रोटीन और विटामिन पर्याप्त मात्रा मे मिलता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोग
  1. 500 ग्रामफिश
  2. 50 ग्रामसरसों पाउडर
  3. 2 चम्मचपीस बड़ा लहसुन
  4. 2चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मच मिर्चा पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले फिश को अच्छे से धो कर साफ कर ले।

  2. 2

    अब सरसों को मसाला तैयार करेंगे इसके लिए लहसुन की कली और सरसों को जार मे डालकर बारीक पीस ले।

  3. 3

    अब फिश को सरसों मसाला, मिर्च और नमक मिलाकर फिश को अच्छे से कोट करेंगे जिससे मसाले फिश मे अच्छे से मिल जाये फिर इसे कुछ देर के लिए ढक कर छोड़ देंगे फिर इसे फ्राई कर लेंगे।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई को गरम करें फिर इसमें तेल डाले जब तेल गरम हो जाये तो गैस के फ्लैम को मीडियम पे रखे। अब एक एक करके फिश को डाले।

  5. 5

    अब गैस को मीडियम फ्लैम पे रख कर फिश को पकाये जब एक साइड से पक जाये तो दूसरी साइड पलट दे।

  6. 6

    जब दोनों साइड से पक जाये तो इसे एक प्लेट मे निकाल ले आपका फिश फ्राई तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Kumari
Preeti Kumari @cook_25611917
पर
Patna

कमैंट्स

Similar Recipes