गोभी की सब्जी (gobi ki sabzi recipe in Hindi)

Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
Shahdol (m. P)

#Feb3
#Gobhi
आज मैंने गोभी की सब्जी बनाई है,गोभी तो सभी को पसन्द आती है,चाहे कोई भी डिश बनाया जाए,बहुत ही सरल और यूनिक तरीके से बनाई है,आइये बनाते है

गोभी की सब्जी (gobi ki sabzi recipe in Hindi)

#Feb3
#Gobhi
आज मैंने गोभी की सब्जी बनाई है,गोभी तो सभी को पसन्द आती है,चाहे कोई भी डिश बनाया जाए,बहुत ही सरल और यूनिक तरीके से बनाई है,आइये बनाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 200 ग्रामगोभी
  2. 2बड़े आलू
  3. 1 कपहरी मटर
  4. 1/2 चम्मच जीरा
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 कपतेल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 2लौंग,
  12. 2 छोटी इलायची,
  13. 4 चम्मचकटी हुई हरी धनिया
  14. 1बड़ी प्याज
  15. 3टमाटर
  16. 6दाने लहसुन के

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गोभी और आलू को धोकर काट लें

  2. 2

    मटर को भी छील लें,और सारी तैयारी कर ले।

  3. 3

    हम यहाँ गोभी की सूखी सब्जी बना रहे है,इसलिए सारे सूखे मसाले ही उपयोग में ले आएंगे।

  4. 4

    अब एक पैन ले इसमे तेल डालें,अब जीरा,लौंग,छोटी इलायची,डालकर तड़का लगाए,फिर प्याज,लहसुन डालकर तड़काएं

  5. 5

    जब प्याज़ गोल्डन हो जाए,तब उसमे,गोभी आलू मटर डालकर फ्राई करें,5 मिनट के बाद सारे सूखे मसाले मिक्स करें,

  6. 6

    5 मिनट भुने,फिर नमक डालकर मिक्स करें,अब एक कप पानी डालकर ढँक दे,5 से 7 मई अतः पकाये

  7. 7

    अब एक बार फिर से चलाए और टमाटर काटकर डाल दे,और ढँक दे 5 मिनट के बाद धनिया पत्ती डालकर गैस बंद कर दे,

  8. 8

    अब तैयार है गोभी की सूखी सब्जी,आप इसे रोटी या चावल दाल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
पर
Shahdol (m. P)
i love cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes