बथुआ मटर मसाला(Bathua matar ki recipe in Hindi)

Nitya Goutam Vishwakarma
Nitya Goutam Vishwakarma @cook_12152591

#vp बथुआ साग के बहुत अधिक औषधीय गुण होते है।इसके सेवन से पेट संबधी, दांत संबधी रोग,बवासीर, गंठियाँ आदि अनेक रोग ठीक होते है।इससे हम तरह तरह की चीजें बना सकते है।आज सम इसका साग बनायेंगे।

बथुआ मटर मसाला(Bathua matar ki recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#vp बथुआ साग के बहुत अधिक औषधीय गुण होते है।इसके सेवन से पेट संबधी, दांत संबधी रोग,बवासीर, गंठियाँ आदि अनेक रोग ठीक होते है।इससे हम तरह तरह की चीजें बना सकते है।आज सम इसका साग बनायेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामबथुआ
  2. 2बडे़ आलू,टमाटर और प्याज
  3. 5सूखी लाल मिर्च
  4. 1 कटोरीमटर
  5. 1 चम्मचधनिया पा
  6. 1/2 चम्मचजीरा,लाल और कश्मीरी मिर्च पा
  7. 1/4हल्दी पा
  8. 1बडा़ चम्मच लहसुन कटा
  9. 1/2 चम्मचअदरक कटा
  10. स्वादानुसारनमक
  11. जरूरतनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बथुआ को तोड़कर साफ कर ले और धोकर बारीक काट ले।आलू,प्याज और टमाटर को काट ले।

  2. 2

    बथुआ को कुकर मे डाले पानी और नमक डालकर दो सीटी देकर उबाल ले।

  3. 3

    फिर कढाई गर्म करे और दो चम्मच तेल डाले और जीरा डाले तड़कने पर लाल मिर्च तोड़कर डाले चला ले और आलू डाले।

  4. 4

    जब आलू हल्का लाल होने लगे तो उसमे लहसुन,प्याज और अदक डाले चलाये और ढ़ककर दो मि. मध्यम आंच पर भून ले।

  5. 5

    फिर इसमे दोनो मिर्च, हल्दी धनिया डाले और दो मि. और भून ले फिर टमाटर और नमक डाले और ढ़ककर गलने दे।

  6. 6

    जब टमाटर गल जाये तो इसमे साग डालकर 5 मि. भून ले।फिर उसमे मटर डालकर चला ले और 5 मि. पका ले सब्जी तैयार है।इसे रोटी और चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes