प्याजी द बथुआ मटर साग(pyaji di bathua matar saag recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#2022#W3
#pyaj
सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियों का सीज़न होता है इसमें बथुआ, और मटर सारे पौष्टिकता से भरपूर होते हैं।

प्याजी द बथुआ मटर साग(pyaji di bathua matar saag recipe in Hindi)

#2022#W3
#pyaj
सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियों का सीज़न होता है इसमें बथुआ, और मटर सारे पौष्टिकता से भरपूर होते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
३लोग
  1. 1/2 किलोबथुआ
  2. 1 कपमटर
  3. 4 प्याज
  4. 2 टमाटर
  5. 4 हरी मिर्च
  6. 4 लहसुन की कलियां
  7. 2 सूखी मिर्च
  8. 1/2 चम्मच जीरा
  9. 1/2 चम्मच राई
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मच तेल सरसों का

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    हम सबसे पहले बथुआ को अच्छे से साफ कर के काट कर धो लेंगे। प्याज, लहसुन, हरी मिर्च टमाटर, सभी को भी छीलकर धोकर काट लेंगे। एक कड़ाही गैस पर रखेंगे तेल गर्म हो जाए तब इसमें राई जीरा सूखी मिर्च से तड़काएंगे।

  2. 2

    जैसी तड़के इसमें बथुआ डालेंगे, साथ में कटे प्याज़ हरी मिर्च को भी मिलाकर पकाएंगे। नमक स्वादानुसार डालेंगे।

  3. 3

    आधा पक जाए मटर डालेंगे। फिर टमाटर को भी मिलाकर पकाएंगे। नमक कम लगे तो थोड़ी और डालेंगे और मिलाकर पकाएंगे।

  4. 4

    जब अच्छे से पक जाए एक बाउल में निकाल लेंगे। मैने फ्राई प्याज, और फ्राई मटर से गार्निश किया है।

  5. 5

    ये सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes