रसगुल्ला (rasgulla recipe in Hindi)

Jyoti Lokpal Garg
Jyoti Lokpal Garg @garg9696
Punjab
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5_6 सर्विंग
  1. 2 छोटी चम्मचअरारोट
  2. 800 ग्राम (4 कप)चीनी
  3. 1.5 लीटरदूध
  4. 2 चम्मच नींबूका रस या सिरका

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम दूध से छैना बनाएंगे।

  2. 2

    छैना बनाने के लिये दूध गरम कीजिये।फिर दूध को गैस से उतार लीजिये, दूध को हल्का सा ठंडा होने दीजिये, दूध को ठंडा करने के लिये दूध में 1 कप पानी भी डाल सकते हैं. दूध में थोड़ा थोड़ा नींबूका रस डालते हुये चमच से चलाइये, दूध जब पूरा फट जाय, दूध में छैना और पानी अलग दिखाई देने लगे तो नींबूका रस डालना बन्द कर दीजिये।छैना को कपड़े में छानिये और ऊपर से ठंडा पानी डाल दीजिये ताकि नींबूका स्वाद छैना में न रहे।

  3. 3

    अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये. रसगुल्ला बनाने के लिये छैना तैयार है।

  4. 4

    छैना को किसी थाली में निकाल लीजिये और 4-5 मिनिट छैना को मसाला मसाला कर चिकना कर लीजिये, अब छैना में अरारोट मिला कर फिर से छैना को 4-5 मिनिट अच्छी तरह मल मल कर चिकना करना है, छैना को इतना मथिये कि वह चिकना गुथे हुये आटे की तरह दिखाई देने लगे, रसगुल्ला बनाने के लिये छैना तैयार है.

  5. 5

    छैने से थोड़ा थोड़ा छैना निकाल कर, छोटे गोले बना कर प्लेट में रख लीजिये. सारे रसगुल्ले के लिये गोले इसी तरह बना लीजिये और किसी गीले कपड़े से ढक कर रख दीजिये.

  6. 6

    चीनी और 2 कप पानी किसी खूले बर्तन में डाल कर गरम कीजिये, चाशनी में उबाल आने के बाद, छैने से बने गोले चाशनी में डाल दीजिये. बर्तन को ढक दीजिये, और छैना के गोलों को चैक करते हुये 20 मिनिट तक तेज आग पर उबलने दीजिये, 8-10 मिनिट बाद चाशनी गाढ़ी होने लगती है, चाशनी में 1- 1 चमचा करके पानी डालिये, ध्यान रहे कि चाशनी में हमेशा उबाल आता रहे, रसगुल्ला पकते समय 1 - 2 कप तक पानी डाल सकते हैं. रसगुल्ले फूल कर लगभग दुगने हो जाते हैं, रसगुल्ला पकने के बाद गैस बन्द कर दीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Lokpal Garg
पर
Punjab
I love cooking.i want to learn new dishes.My you tube channel link 👇👇Plz like n subscribe.https://youtube.com/channel/UCfLp3EPbJ0tn0UILnzrSbXA
और पढ़ें

Similar Recipes