मिनी रसगुल्ला (Mini rasgulla recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा लगभग
5-6 log
  1. 1 लीटरदूध
  2. 1 टेबल स्पूननींबूका रस या सिरका
  3. 1.5 छोटी चम्मचअरारोट
  4. 300 ग्रामचीनी
  5. पीला रंग

कुकिंग निर्देश

1 घंटा लगभग
  1. 1

    छैना बनाने के लिये दूध को किसी भारी तले वाले बर्तन में निकाल करगर्म कीजिये।दूध में उबाल आने के बाद, दूध को गैस से उतार लीजिये, दूध 80% तक गर्म होना चाहिए। अब जीतना निबू का रस हैं उसने उतना है पानी मिला दीजिए। अब नींबूका रस डालते हुये चमचे से चलाइये, दूध जब पूरा फट जाय, दूध में छैना और पानी अलग दिखाई देने लगे तो नींबूका रस डालना बन्द कर दीजिये।

  2. 2

    छैना को कपड़े में छानिये और ऊपर से ठंडा पानी डाल दीजिये ताकि नींबूका स्वाद छैना में न रहे।कपड़े को चारों ओर से उठाकर हाथ से दबा कर अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये। रसगुल्ला बनाने के लिये छैना तैयार है।छैना को किसी थाली में निकाल लीजिये और 4-5 मिनिट छैना को मसल मसल कर चिकना कर लीजिये, अब छैना में अरारोट और पीला रंग मिला कर फिर से छैना को 4-5 मिनिट अच्छी तरह मल मल कर चिकना करना है, छैना को इतना मथिये कि वह चिकना गुथे हुये आटे की तरह दिखाई देने लगे,  रसगुल्ला बनाने के लिये छैना तैयार है।

  3. 3

    चीनी और उसका दुगना पानी किसी चौड़े बर्तन में डाल करगर्म कीजिये, चाशनी में उबाल आने के बाद, छैने से बने गोले चाशनी में डाल दीजिये. बर्तन को ढक दीजिये, और छैना के गोलों को चैक करते हुये 20 मिनिट तक तेज आग पर उबलने दीजिये, 8-10 मिनिट बाद चाशनी गाढ़ी होने लगती है।चाशनी में1-1चमचा करके पानी डालिये, ध्यान रहे कि चाशनी में हमेशा उबाल आता रहे, रसगुल्ला पकते समय 1 - 2 कप तक पानी डाल सकते हैं।(जरूरत पड़े तो)रसगुल्ल फूल कर लगभग दुगने हो जाते हैं।

  4. 4

    रसगुल्ला पकने के बाद गैस बन्द कर दीजिये।रसगुल्ले चीनी के पानी में ही ठंडे होने दीजिये।

  5. 5

    लीजिये छैना के रसगुल्ले तैयार हैं, रसगुल्ले अभी खाये जा सकते हैं, लेकिन 5-6घंटे बाद रसगुल्ले अच्छे मीठे और बहुत ही स्वादिष्ट हो जायेंगे,इन्हैं ठंडा होने के बाद, फ्रिज में रख दीजिये, रसगुल्ले चाशनी में डूबे रखे रहने दें, चाशनी में डूबे रसगुल्ले फ्रिज में रखकर 15-20 दिन तक खाये जा सकते हैं। ठंडे स्वाडिष्ट रसगुल्ला परोसिये और खाइये।

  6. 6

    आप अपनी पसंद अनुसार फूड कलर भी डाल सकते है मैने इनमें पीला रंग डाला हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes