रसगुल्ला (rasgulla recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#safed
रसगुल्ला बंगाली मिठाई है जो सभी को पसंद होती है।तो आज सफेद थीम के अंतर्गत मैंने बंगाली रसगुल्ला बनाया।
ये मैंने पहली बार बनाया और सच में इतना अच्छा बना कि तुरंत ही ख़तम भी हो गया।तो आइए बनाते हैं रसगुल्ला।

रसगुल्ला (rasgulla recipe in Hindi)

#safed
रसगुल्ला बंगाली मिठाई है जो सभी को पसंद होती है।तो आज सफेद थीम के अंतर्गत मैंने बंगाली रसगुल्ला बनाया।
ये मैंने पहली बार बनाया और सच में इतना अच्छा बना कि तुरंत ही ख़तम भी हो गया।तो आइए बनाते हैं रसगुल्ला।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 लीटरगाय का दूध
  2. 1-2नींबूका रस
  3. 1 चम्मचअरारोट
  4. 1 कपसुगर
  5. 5 कपपानी
  6. 2 चम्मचगुलाब जल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को गरम होने रखें। चलाते हुए गरम करें जिससे मलाई नहीं पड़े। दूध में बॉइल आने पर गैस बंद करें और 2-3 मिनट तक दूध को ठंडा करें।

  2. 2

    अब लेमन जूस में पानी मिलाएं और थोड़ा थोड़ा दूध में मिलाएं। दूध को भी चलाते रहें।जब लगे कि दूध पूरी तरह फट गया है लेमन जूस डालना बंद करें और 1 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

  3. 3

    अब छलनी पर साफ कपड़ा रख कर छैना को छान लें और ठंडा पानी डालकर धो लें जिससे नींबूकी खटास निकल जाए।

  4. 4

    अब हल्के हाथों से इसे स्क्वीज़ करें और 10 मिनट के लिए इस पर एक प्लेट रखकर कुछ भारी चीज़ रखें।

  5. 5

    10 मिनट बाद इसे किसी थाली में निकाल लें।(ध्यान रहे छैना ज्यादा सूखा नहीं होना चाहिए।)अब हथेली से मसल मसल कर एक दम स्मूथ करें।अब अरारोट मिलाकर वापस से 5-7 मिनट मसल मसल कर चिकना करें।

  6. 6

    दूसरी तरफ एक फैली हुई कढ़ाही में शुगरऔर 5 कप पानी डालकर मीडियम फ्लेम पर पकने रखें। तब तक हम छैना से रसगुल्ला की बॉल्स बनायेंगे।

  7. 7

    हथेलियों को सहायता से स्मूथ बॉल्स बना लें।अब चाशनी में भी उबाल आ गया है तो हाई फ्लेम पर ही एक एक करके सारी बॉल्स डालेंगे और 2 मिनट तक हाई फ्लेम पर पकाएं।

  8. 8

    फिर फ्लेम को मीडियम हाई पर करके रसगुल्लों को ढक कर 7-8 मिनट पकाएं। बीच में एक बार चेक करें।8 मिनट बाद अब लिड हटाकर फिर से 7-8 मिनट पकाएं।अगर चाशनी गाढ़ी लग रही है तो इसमें थोड़ा थोड़ा करके 1/2 कप गरम पानी मिलाते जाएं।

  9. 9

    आपके रसगुल्ले पक गए हैं या नहीं ये चेक करने के लिए एक बाउल में पानी लें और एक रसगुल्ला डालें। अगर रसगुल्ला नीचे बैठ जाता है तो रसगुल्ले पूरी तरह पक चुके हैं।अब फ्लेम ऑफ करें और इसमें गुलाब जल मिलाकर ठंडा होने रखें।

  10. 10

    जब पूरी तरह ठंडे हो जाए तब 1-2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें और फिर ठंडे ठंडे सर्व करके सबकी तारीफ पाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRasgulla (Bengali Rasgulla Recipe)