रसगुल्ला (Rasgulla recipe in hindi)

Ronak Saurabh Chordia
Ronak Saurabh Chordia @Ronakjain293
Rahatgao(Harda)

#bcam2020
#Navratri2020
रसगुल्ला किसे नहीं पसंद होता है ये ऐसी मिठाई है जो घी तेल नहीं खाते ज्यादा वो भी आसानी से खाना सकते है बहुत ही स्वादिष्ट लगते है और घर के प्योर की बात ही अलग है

रसगुल्ला (Rasgulla recipe in hindi)

#bcam2020
#Navratri2020
रसगुल्ला किसे नहीं पसंद होता है ये ऐसी मिठाई है जो घी तेल नहीं खाते ज्यादा वो भी आसानी से खाना सकते है बहुत ही स्वादिष्ट लगते है और घर के प्योर की बात ही अलग है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. 2नींबूका रस
  3. 1चम्मच अरारोट
  4. 1चुटकीऑरेंज फ़ूड कलर
  5. 1बड़ा कप शक़्कर
  6. 4 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अब हम ज़ब दूध उबले जाये तो स्टैंड पर रख देंगे और अब हम नींबूका रस निकाल लेते है और जितना रस उतना उसमे पानी मिला लेते है

  2. 2

    सबसे पहले दूध लीजिये फिर गैस चालू कीजिये और हिलाते हुएचम्मचसे 1 उबली लीजिये मलाई नहीं आने देना है हमें तो सॉफ्ट बनता है छैना

  3. 3

    अब ज़ब दूध 10 % ठंडा हो जाये फिर हमें 1चम्मचरस डालना है और हिलाना है फिर 1चम्मचरस डालना है हिलाना है अब हम देखेंगे 3 4 बार ऐसा करने पर दूध फट जायेगा

  4. 4

    अब हमें एक बर्तन लेना है उस पर सूती कपड़ा लगाना है और छैना उसमे निकाल लेना है अब हमें ठंडे पानी से भी अच्छे से धो लेना है छैना को ताकि खटास नहीं लगे

  5. 5

    अब हमें पूरा पानी निकाल लेना है हाथ से दबाकर और छैना को प्लेट मे डाल लेना है

  6. 6

    अब हम एक बड़ी कड़ाई मे शक़्कर और पानी ले लेंगे और लौ फ्लेम पर उबलने रख देंगे

  7. 7

    अब हम छैना को धीरे धीरे एक सर चिकना होने तक मसलेँगे फिर कलर और अरारोट डाल कर फिर मसललेंगे

  8. 8

    अब हम छोटी गोली बनाना सूरु करेंगे पूरी गोली ज़ब बन जाये तो जो हमने चढ़ाया है शक़्कर पानी उबलने उसे तेज़ आंच पर उबालेंगे

  9. 9

    ज़ब अच्छी उबाल आ जाये फिर एक एक करके रसगुल्ला डालेंगे झाग खत्म नहीं होने चाहिए

  10. 10

    अब हम एक तरफ गर्म पानी होने रखेंगे

  11. 11

    अब हम 5 मिनट तेज़ आंच पर उबालेंगे ढक देंगे

  12. 12

    अब हम देखेंगे हमारे रसगुल्ला डबल आकर मे हो गए है 10 मिनट बाद हमारे रसगुल्ला तैयार है

  13. 13

    अब हमें बर्फ लेना है उसमे थोड़ा पानी डालना है और रसगुल्ला की चाशनी निचोड़ कर हल्के हाथ से बर्फ के पानी मे डालना है

  14. 14

    अब ज़ब चाशनी ठंडी हो जाये हमें रसगुल्ला पानी निचोड़ कर चाशनी मे डाल लेंगे और फ्रीज मे रखदे

  15. 15

    अब ठंडे रसगुल्ला खाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ronak Saurabh Chordia
Ronak Saurabh Chordia @Ronakjain293
पर
Rahatgao(Harda)

Similar Recipes