रसगुल्ला (rasgulla recipe in Hindi)

Chhaya Agarwal
Chhaya Agarwal @cook_27757760
Bareilly Uttar Pradesh
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
  1. 1 लीटरदूध (गाय का)
  2. 2नींबूका रस
  3. 2 कपचीनी
  4. 5 कपपानी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    दूध को गरम करे, दूध में जब उबाल आने लगे तब नींबू का रस डाल कर दूध को फाडे।छलनी में छान कर पनीर को अच्छे से पानी से धो ले, ताकी नींबू का खट्टापन निकल जाएपनीर के उपर पानी से भरा जग रखे ।लगभग ३० मिनिट रखे, पनीर तैयार है।

  2. 2

    पनीर को १५ मिनट तक अच्छे से हथेली से मथे।१५ मिनट मथने के बाद छोटे छोटे गोले बनाये।
    कड़ाई में शक्कर और पानी डाल कर चाशनी उबाले, उबलते चाशनी मे रसगुल्ला बॉल डाले।
    गैस तेज़ ऑच पर ही रखे।

  3. 3

    अगर चाशनी गाढी होती दिखे तो १/२ कप पानी ले और बीच बीच मे उबलते चाशनी में छिडकते रहे, चम्मच से बॉल को बीच में करे उबलते समय रसगुल्ले बॉल किनारे पर चले जाते है।२० मिनट बाद गैस बंद करे, ठंडा होने पर फ्रिज़ में रखे, ५ से ६ घंटे के बाद खाने के लिऐ तैयार हो जाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhaya Agarwal
Chhaya Agarwal @cook_27757760
पर
Bareilly Uttar Pradesh
I love cooking 😋
और पढ़ें

Similar Recipes