राम तुरई मसाला चना दाल (ram turai masala chana dal recipe in Hindi)

Resham Kaur
Resham Kaur @Reshamkaur_05
Bangalore Karnataka
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 500-700 ग्रामरामतुरई
  2. 1बड़ा आलू
  3. 1 कपचना दाल
  4. 1बड़ा प्याज
  5. 7-8लहसुन की कलियाँ
  6. छोटाअदरक का टुकड़ा
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1तेज पत्ता
  13. 1-2लाल मिर्च
  14. 2-3लौंग
  15. 1 टुकड़ाछोटी दालचीनी का
  16. 2हरी इलायची
  17. 1कालीइलायची
  18. 2 कपपानी
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री तैयार रखें, जैसे कि आलू, प्याज, रामतुरई, लहसुन, अदरक और अन्य मसाले जैसे सभी आवश्यक सामग्री

  2. 2

    कुकर में तेल गरम करें, फिर उसमें जीरा, तेज पत्ता, सूखी लाल मिर्च, इलायची, लौंग, दालचीनी डालें, अब कटा हुआ प्याज़ डालें और थोड़ी देर भूनें

  3. 3

    एक बार जब प्याज़ थोड़ा पारदर्शी हो जाता है तो अदरक लहसुन का पेस्ट मिलाएं, साथ में जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और उन्हें सुनहरा भूरा होने तक अच्छी तरह से भूनें

  4. 4

    अब कटे हुए रामतुरई के टुकड़े डालें, आलू चंक्स और भिगोया हुआ चना दाल और उन्हें 1-2 मिनट के लिए भूनें

  5. 5

    अब तली हुई सब्जी में 2 कप गर्म पानी डालें और 3-4 सीटी आने तक पकाएं, अब डिश सादे गरम गरम चावल, रोटी या पराठों के साथ गर्म परोसने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Resham Kaur
Resham Kaur @Reshamkaur_05
पर
Bangalore Karnataka
मैं Foodie Mommy हूं , प्यार और जुनून के साथ खाना बनाना पसंद करती हूं
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRidge Gourd Masala Chana Dal