फूलगोभी आलू की सब्जी

ritu mathur
ritu mathur @cook_26833638
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5लोग
  1. 1/2 किलोगोभी
  2. 2आलू
  3. 3टमाटर
  4. 1 इंचअदरक
  5. 2हरी मिर्च
  6. आवश्यकतानुसार तेल
  7. आवश्यकतानुसार नमक
  8. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  9. 1/2 चम्मचकिचन किंग
  10. 2 छोटा चम्मचसब्जी मसाला
  11. 1/2 चम्मचसे कम गरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 1 चुटकीहींग
  15. आवश्यकतानुसार गार्निश के लिये धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गोभी और आलू को धो कर काट लें. फिर कड़ाई में तेल गर्म कर लें फिर जीरा, मिर्च, हींग हल्दी डाल दें फिर गोभी आलू डाल दें. फिर नमक डाल कर ढक दें.

  2. 2

    फिर इसे बिच बिच में चलाते रहे और भूनते रहे.

  3. 3

    फिर ज़ब ये भून जाये तो टमाटर, अदरक मिर्च, कसूरी मेथी डाल कर ढक दें.

  4. 4

    फिर सब्जी मसला डाल के भून के 1/2 गिलास पानी डाल कर ढक दें और फिर इसे पकने दें

  5. 5

    अब इसे एक बर्तन में निकल लें और ऊपर से धनिया पत्ता डाल दें. तो अब त्यार है गोभी आलू की सब्जी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ritu mathur
ritu mathur @cook_26833638
पर

Similar Recipes