रोटी (roti recipe in Hindi)

Alka Neeraj Arora
Alka Neeraj Arora @cook_27402330

#GA4 week 25

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो लोगो
  1. 1बाउल आटा
  2. 1बाउल पानी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसी पहले आटा लेगे फिर उसे गुंघगे और जब से थोड़ासा सॉफ्ट हो जाये तो इसे थोड़ासा सा पेस्ट लेगे और पेस्ट की लोयी बनाकर त्यार करके रोटी की तरहा बैलेंगे

  2. 2

    जब ये बिल जाये तो इसे हलके हाथ से तवे पर डालेंगे

  3. 3

    जब ये अच्छे से पक जाये तो इसके आगे पीछे घी या बटर लगा सकते हैँ अब ये रोटी बनकर त्यार होग्याई हैँ

  4. 4

    अब अगले भाग में हम इस रोटी क सात आलू की चटपटी सूखी सब्जी रखेंगे सबसे पहले पांच या सात आलू लेगे आलू को साफ पानी से वाश करेंगे फिर उसके छिलके अलग करेंगे

  5. 5
  6. 6

    फिर आलू को काट कर वाश करके पानी में नमक डालकर रखने से आलू काले नी पडेगे फिर इसे पानी से निकाल. कर एक कढ़ाई में घी डालकर हल्दी नमक डालेंगे और उसे फ्राई करेंगे ज़ब ये फ्राई होजये तो उसमे नमक मिर्च हल्दी अमचूर मैगी मासला डालेंगे

  7. 7

    अब इसे अच्छे से पकने के बाद एक पलेट में निकाल कर रखगे अब ये आलू क सब्जी बनकर त्यार हैँ

  8. 8

    बूँदी का रत्या बनने क लीये एक कटोरा दही लेगे फिर उसे फेट लेगे मिक्सर से ज़ब से अच्छे से फेट जाये तो इसमे नमक भुना जीरा काली मिर्च डालेंगे

  9. 9

    अब ये बूँदी क रायता बनकर त्यार होगया आपको मेरी बनी रोटी सब्जी रात्या कैसा लगा कमैंट्स बॉक्स मे pls बताये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Neeraj Arora
Alka Neeraj Arora @cook_27402330
पर

Similar Recipes