खोबा रोटी (Khoba roti recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#rasoi
#am
Week 2
खूबा रोटी राजस्थान का सामान्य व्यंजन है। यह सामान्य रोटी से थोड़ी मोटी, कुरकुरी और बेहद स्वाद वाली होती है।

खोबा रोटी (Khoba roti recipe in Hindi)

#rasoi
#am
Week 2
खूबा रोटी राजस्थान का सामान्य व्यंजन है। यह सामान्य रोटी से थोड़ी मोटी, कुरकुरी और बेहद स्वाद वाली होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-12 मिनट
1 सर्विंग
  1. 1 कपआटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 2 चुटकीअजवाइन
  4. 4 चम्मचदेसी घी
  5. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

10-12 मिनट
  1. 1

    आटे को छानकर एक बर्तन में निकाल लीजिए और इसमें नमक, दो चम्मच देसी घी और अजवाइन डालकर मिक्स कर लीजिए। आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर सख्त आटा गूंद लीजिए‌ आटे को 10 से 15 मिनट तक ढक कर रख दीजिए।

  2. 2

    15 मिनट बाद हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर आटे को अच्छी तरह से मसाला कर चिकना कर लीजिए‌ आटे की मोटी मोटी लोई बनाकर तैयार कर एक लोई को लेकर सामान्य से थोड़ी मोटी रोटी बना लीजिए।

  3. 3

    तवे कोगर्म होने के लिए रख दीजिये तवा जब हल्का गर्म हो तब इस पर रोटी को एक तरफ से मीडियम आंच पास सिकने दीजिए।जब रोटी हल्की सी सिक जाए,तभी इसे पलटकर आंच एकदम धीमा कर दें। अंगूठे और उंगली की सहायता से रोटी पर निशान करते हुए एक राउंड पूरा हो जाए तब बीच में ऐसा ही करें और फिर इस तरह से तीसरा राउंड पूरा करें।

  4. 4

    पीछे की तरफ से रोटी को अच्छी तरह से सेक लीजिए और तवा हटाकर चिमटे से रोटी को सीधा गैस की आंच पर अच्छी तरह से सुनहरी हो जाने तक सेकिए।

  5. 5

    रोटी को प्लेट में रखकर 2 चम्मच घी सब तरफ फैलाते हुए लगाइए। मनपसंद सब्जी, भुनी मिर्ची, रसेदार सब्जी खट्टी मीठी लौंजी, अचार के साथ सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

कमैंट्स (23)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
Me to apke recipe dekh kar bhaut khush hote hu ji ap bhaut ache chief ho

Similar Recipes