वेज़ कटलेट (veg cutlet recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#NP1
#North
#corn
वेज़ कटलेट का लाजवाब स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है.कोई मेहमान आने वाला हो या घर में कोई पार्टी हो, तो कटलेट एक स्वादिष्ट स्नैक्स का काम करते हैं.तीखे, चटपटे और जायकेभरे स्वाद के कारण सभी के फेवरेट हैं. वैसे भी स्नैक्स में वेज़ कटलेट बहुत प्रसिद्ध हैं .आप कहीं भी चले जाये यह आपको हर जगह मिलेगा, इसे बनाना भी आसान हैं.
आज मैंने सामान्य कटलेट से थोड़ा अलग कटलेट तैयार किया हैं और इसे बॉल्स शेप का आकार दिया हैं .इसे मैंने पके और पहले से तैयार चावल में कॉर्न ,उबला आलू और ढेर सारी सब्जियां डालकर बनाया हैं.चावल के कारण यह बाहर से क्रिस्पी और अन्दर से सॉफ्ट हैं .आइए देखते हैं इसे किस तरह से बनाया जाता हैं .

वेज़ कटलेट (veg cutlet recipe in Hindi)

#NP1
#North
#corn
वेज़ कटलेट का लाजवाब स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है.कोई मेहमान आने वाला हो या घर में कोई पार्टी हो, तो कटलेट एक स्वादिष्ट स्नैक्स का काम करते हैं.तीखे, चटपटे और जायकेभरे स्वाद के कारण सभी के फेवरेट हैं. वैसे भी स्नैक्स में वेज़ कटलेट बहुत प्रसिद्ध हैं .आप कहीं भी चले जाये यह आपको हर जगह मिलेगा, इसे बनाना भी आसान हैं.
आज मैंने सामान्य कटलेट से थोड़ा अलग कटलेट तैयार किया हैं और इसे बॉल्स शेप का आकार दिया हैं .इसे मैंने पके और पहले से तैयार चावल में कॉर्न ,उबला आलू और ढेर सारी सब्जियां डालकर बनाया हैं.चावल के कारण यह बाहर से क्रिस्पी और अन्दर से सॉफ्ट हैं .आइए देखते हैं इसे किस तरह से बनाया जाता हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपउबला चावल
  2. 2आलू (उबले हुए)
  3. 1/2 कपस्वीट कॉर्न (उबले हुए)
  4. 3 चम्मचबीन्स (बारीक कटा)
  5. 3 चम्मचगाजर (बारीक कटा)
  6. 3 चम्मचशिमलामिर्च (बारीक कटा)
  7. 3 चम्मचप्याज (बारीक कटा)
  8. 2फ्रेश ब्रेड का चूरा
  9. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  10. 1/2नींबू का रस या अमचूर पाउडर
  11. 1/2 चम्मचभुना पिसा जीरा
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/3 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम सभी सब्जियों को चित्र अनुसार बारीक काट लें.उबले आलू को मैश कर लें और स्वीट कॉर्न को भी दो से 3 मिनट तक उबलते पानी में डालकर कुक कर लें.

  2. 2

    मिक्सर में पके चावल और आधे स्वीटकॉर्न को डालकर पिस लें और आधे स्वीट कॉर्न को बाद में डालने के लिए रखें.चावल कटलेट में बाइन्डिंग का काम करेगा.

  3. 3

    अब पिसे हुए चावल औरकॉर्न में मैश किए हुए आलू मिलाए. बचे हुए स्वीट कॉर्न और बारीक कटी हुई सब्जियां डाल दे.

  4. 4

    अब मिश्रण में सभी मसाले,नमक,अदरक का पेस्ट, ब्रेड का चूरा और नींबू का रस मिलाएं.अपना मनचाहा कटलेट का आकार दे.मैंने बॉल्स आकार में कटलेट बनाए हैं.

  5. 5

    कढ़ाई में तेज आंच पर तेल गर्म करें और तेल गर्म होने पर कटलेटस डाल दें.अब आंच मध्यम कर दें और कटलेट को दोनों साइड से अच्छे से डीप फ्राई कर लें.

  6. 6

    कटलेट के गोल्डन होने पर नैपकिन पेपर पर निकाल लें.

  7. 7

    गर्मा- गर्म वेज कटलेट तैयार हैं.

  8. 8

    चटपटी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें और इसके जायके का लुत्फ उठाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes