कॉर्न सींख कबाब (Corn Seekh Kabab recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#mys #week2 #corn
मानसून सीजन यानि पानी के दिलकश फुहार का मौसम! ऐसे मौसम में चटपटे स्नैक्स बहुत अच्छे लगते हैं. फ्लेवरफुल और खुश्बूदार मसालों से भरपूर ये कबाब किसी भी पार्टी के लिए बेहतरीन स्टार्टर हैं .धनिया और पुदीने की चटनी और प्याज़ के छल्लों के साथ इसका आनन्द और बढ़ जाता हैं.
वैसे तो कबाब एक मांसाहारी डिश है पर शाकाहारी लोगों के लिए भी प्योर वेज़ सींक कबाब बनाया जा सकता हैं. यह कबाब कॉर्न फूलगोभी, गाजर, शिमलामिर्च ,आलू में फ्रेश ब्रेड कम्स की बाइंडिंग करके बनाया है तो आप इसे कब ट्राई कर मानसून को खुशनुमा बनाने वाले हैं ?

कॉर्न सींख कबाब (Corn Seekh Kabab recipe in Hindi)

#mys #week2 #corn
मानसून सीजन यानि पानी के दिलकश फुहार का मौसम! ऐसे मौसम में चटपटे स्नैक्स बहुत अच्छे लगते हैं. फ्लेवरफुल और खुश्बूदार मसालों से भरपूर ये कबाब किसी भी पार्टी के लिए बेहतरीन स्टार्टर हैं .धनिया और पुदीने की चटनी और प्याज़ के छल्लों के साथ इसका आनन्द और बढ़ जाता हैं.
वैसे तो कबाब एक मांसाहारी डिश है पर शाकाहारी लोगों के लिए भी प्योर वेज़ सींक कबाब बनाया जा सकता हैं. यह कबाब कॉर्न फूलगोभी, गाजर, शिमलामिर्च ,आलू में फ्रेश ब्रेड कम्स की बाइंडिंग करके बनाया है तो आप इसे कब ट्राई कर मानसून को खुशनुमा बनाने वाले हैं ?

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपकॉर्न
  2. 1गाजर
  3. 1/2शिमलामिर्च
  4. 3/4 कपफूल गोभी कद्दूकस की हुई
  5. 4छोटे साइज के उबले आलू
  6. 5-6स्लाइस ब्रेड
  7. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  8. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर या नींबू का रस
  13. 1/3 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  14. 4-5 छोटे चम्मच कॉर्नफ्लोर / मैदा
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकतानुसार ऑयल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    कॉर्न सींक कबाब बनाने की सभी सामग्री इकट्ठा कर लीजिए|

  2. 2

    फूलगोभी और गाजर को कद्दूकस कर लीजिए|

  3. 3

    शिमला मिर्च को बारीक काट लीजिए.अदरक को कद्दूकस कर लीजिए अथवा बारीक काट लीजिए और सभी सब्जियों को मिला लीजिए|

  4. 4

    सभी सब्जियों को अब चॉपर में डालकर चित्र अनुसार और महीन कर लीजिए फिर चॉप की हुई सभी सब्जियों को निचोड़ कर उसका पानी निकाल लीजिए. यह स्टेप करना आवश्यक है ऐसा करने से डीप फ्राई करने पर कबाब बिखरेंगे नहीं|

  5. 5

    उबले और मैश किए हुए आलू में बताए गए सभी मसाले और नमक डालें|

  6. 6

    फ्रेश ब्रेड को मिक्सर जार में चला कर ब्रेड क्रम्स तैयार कर लीजिए.अब सब्जियों के मिश्रण में 2-3 चम्मच ब्रेड क्रम्स डाले और सब को अच्छे से मिलाकर कबाब का मिश्रण तैयार कर लीजिए|

  7. 7

    अब चित्रअनुसार स्टिक लगाकर कबाब का शेप दीजिए.आप चाहे तो कबाब को चौकोर, गोल या ओवल शेप भी दे सकते हैं.एक प्लेट में कॉर्नफ्लोर/ मैदा,नमक और थोड़ा पानी डालकर स्लरी तैयार कर ले फिर उसमें कबाब को डिप कर ब्रेड क्रम्स से लपेट लें. इसी तरह सारे कबाब तैयार कर एक प्लेट में निकालते जाए|

  8. 8

    कढ़ाई में ऑयल गर्म कर लें और तेज आंच पर कबाब को डाल दें.1/2 मिनट बाद अांच मध्यम कर दें और 2-2,1/2 मिनट बाद ही कबाब को पलटे. गोल्डन हो जाने पर कबाब को नैपकिन पेपर पर निकाल ले|

  9. 9

    कॉर्न वेज सींक कबाब रेडी है|

  10. 10

    इन्हें हरी धनिया और पुदीने की चटपटी चटनी और प्याज़ के साथ सर्व करें और आनंद लीजिए|

  11. 11

    नोट••••
    आप कबाब को शैलो फ्राई, ग्रिल्ड या बेक भी कर सकते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (70)

Similar Recipes