मिस्सी रोटी (Missi roti recipe in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 mint
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कपबेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/4 चम्मचअजवाइन
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी
  9. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  10. 1/2 चम्मचधनियां पाउडर
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 2प्याज़ बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

40-50 mint
  1. 1

    आटे और बेसन को बाउल में निकाल लें। नमक, अजवाइन, हल्दी, कसूरी मेथी, प्याज़, हरा धनिया, हरी मिर्च और तेल डालकर मिला लीजिये।

  2. 2

    पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ लें। आटे को सैट होने के लिये ढककर 10 मिनिट के लिये रख दें। अब हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर आटे को मल कर चिकना ले। मिस्सी रोटी बनाने के लिये आटा तैयार है।

  3. 3

    तवा गरम कर लें। गुथे आटे से बराबर आटा निकाल कर गोल लोई बनाएं। लोई को सूखे आटे में लपेटे।अब लोई को 7-8 इंच के व्यास में पतला बेलिये।

  4. 4

    बेली गई रोटी को गरम तवे पर डाल दें। और नीचे की सतह पर हल्का सा सिकने पर पलट दे।दूसरी सतह पर सिकने के बाद दोनों ओर घी लगाकर शेक लें। सेकी हुई रोटी को कैसरोल में नेपकिन पर रख दें।

  5. 5

    मिस्सी रोटी बन कर तैयार है गरमा गर्म रोटी को आचार दही के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes