मिस्सी तंदूरी रोटी (missi tandoori roti recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#np2
#lunch/dinner

शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कपबेसन
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2 चम्मचसूखा धनिया
  5. 1/2 चम्मचसौंफ , दरदरा पिसी हुई,
  6. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1 चम्मचअदरक कटा हुआ
  9. 1/2प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  10. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 2 चम्मचतेल या 1बड़ा चम्मच घी
  13. 2 चम्मचदही
  14. आवश्कता अनुसारहरा धनिया
  15. 2 चम्मचकलोंजी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    आटा गेहूं का और बेसन डाल करसारे सामग्री मिला ले और मिलाये थोड़ा पानी ले कर न जायदा सख्त ना ज्यादा नरम आटा हो. गूँध कर तेल सा घी सी चिकना कर ले.

  2. 2

    अब इस की लोयी बना ले औरथोड़ा आटा लगा कर बेल ले उस पर धनिया या कालोनजी लगा कर दबा दें और तवा गरम कर रोटी की एक साइड पर पानी लगाये और पानी वाली साइड को ही तवा पर चिप काये

  3. 3

    अब रोटी को कपड़े की मैदतसे दबा दबा कर चिपका दें ताकि उल्टा करने पर गीरे नहीं रंग बदलने पर तवा को उल्टा कर घुमा घुमा कर धीरे धीरे चारोतरफ से रोटी को सेके और उतर कर घी लगा कर क्रिस्पी रोटी को परोसे औरगरम गर्म खाये और मदत रोटी का मज़ा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes