लहसुनी भिंडी सब्जी (lehsuni bhindi sabzi recipe in Hindi)

Saloni patel
Saloni patel @saloni1234

लहसुनी भिंडी सब्जी (lehsuni bhindi sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामभिंडी
  2. 1 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  3. 1/4 चम्मचराई
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 2टमाटर
  7. सब्जी पकाने के लिए
  8. आवश्यकतानुसार तेल
  9. 1/4 चम्मचराई
  10. 1/4 चम्मचजीरा
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  14. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भिंडी को साफ पानी से दो बार धो ले फिर उसको अच्छे से पूछ ले उसके अंदर पानी नहीं होना चाहिए वरना भिंडी सब्जी अच्छी नही बनेगी।

  2. 2

    अभी कढ़ाई में तेल गर्म करके उसके अंदर अदरक लहसुन की पेस्ट राई जीरा हींग हरी मिर्च डालकर सोते कलैफी टमाटर डाले अभी जब टमाटर अच्छे से पक जाए तो उसके अंदर लाल मिर्च पाउडर धनिया जीरा पाउडर डालकर भिंडी डालें

  3. 3

    अभी उसको एक थाली से ढक दें और थाली के ऊपर थोड़ा पानी डाल दे फिर उसको पकने दें थाली के ऊपर पानी डालने से भिंडी जलेगी नहीं ।जब अच्छे से भिंडी पक जाए और सब मसाले अच्छे से मिक्स हो जाए तो परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saloni patel
Saloni patel @saloni1234
पर

Similar Recipes