फिश करी(Fish curry recipe in hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra

#np2
#NV
सिंपल ओर फ्लेवर से भरी फिश करी जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है बनाने में आसान ओर कम समय में भी बन जाती है इसे आप रोटी ओर चावल के साथ एन्जॉय करे

फिश करी(Fish curry recipe in hindi)

#np2
#NV
सिंपल ओर फ्लेवर से भरी फिश करी जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है बनाने में आसान ओर कम समय में भी बन जाती है इसे आप रोटी ओर चावल के साथ एन्जॉय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनीट
2 सर्विंग
  1. 250कतला फिश
  2. 1प्याज कटा हुआ
  3. 1-2हरीमिर्च
  4. 8-10काजू
  5. 5-7बारीक कटी लहसुन की कलिया
  6. 1छोटा चम्मच कसा अदरक
  7. 1छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
  8. 1 1/2छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1छोटे चम्मच जीरा
  10. 2-3लौंग
  11. 12-15कालीमिर्च
  12. 1सूखी लालमिर्च
  13. 1/2छोटा चम्मच साबुत धनिया
  14. 1छोटी स्टिक दालचिनी
  15. 2तेजपत्ते
  16. 1बड़ा चम्मच नमक
  17. 2बड़े चम्मच तेल
  18. 1चम्मच कटा हराधनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनीट
  1. 1

    सब से पहले फिश पर अच्छे से नमक लगा कर आधा घण्टा अलग रख दे (ऐसा कर के रखने से फिश की स्मेल नही आती है) आधा घंटे बाद फिश कों पानी से अच्छे से धो ले |

  2. 2

    अब एक छोटे पेन में दालचीनी की स्टिक, जीरा,कालीमिर्च,सूखी लालमिर्च ओर साबुत धनिया डाल कर कुछ देर भुने फिर मिक्सर में पीस ले ओर अलग रख दे |

  3. 3

    अब एक अलग पेन में थोड़ा तेल डाल कर गर्म करे फिर कटी लहसुन, कसा अदरक,कटे प्याज़ कटी हरीमिर्च,थोड़ी लालमिर्च पाउडर डाले ओर काजू डाल कर कुछ देर भुने फिर प्लेट में निकाल ले ओर मिक्सर में पीस में कर पेस्ट बना ले|

  4. 4

    अब सेम पेन या कढाई में थोड़ा सा तेल डाले गर्म करे फिर तेजपत्ता डाले फिर प्याज़ का पेस्ट डाले ओर भुने फिर लालमिर्च पाउडर ओर जो ड्राई रोस्ट मसाला पीस कर बनाया था उसे डाल कर चलाये|

  5. 5

    अब फिश डाले ओर बहुत थोड़ा सा नमक डाले क्युकी फिश में हम पहले ही नमक लगा चुके है तो ओर नमक की जरूरत नहि होती अब पानी डाल कर फिश के पकने तक पकाते रहे लगभग 10 से 15 मिनीट में रेडी हो जाती है |

  6. 6

    लीजिये फिश करी तैयार है कटे हरेधनिये से गार्निश करे ओर रोटी चावल के साथ सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra
पर

कमैंट्स (4)

Akanksha Pulkit
Akanksha Pulkit @Akankshakitchenqueen
Very nice pr aap fish ko fry nhi krti kya हमलोग फ्राय कर के बनाते हैं

Similar Recipes