गोलगप्पे 4 फ्लेवरफुल पानी में (golgappe 4 flavourful pani mein recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. गोलगप्पे की सामग्री
  2. 1/2 कपआटा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  6. आवश्यकतानुसार सफेद मटर (रगड़ा) उबला हुआ
  7. कच्चे आम पुदीना का खट्टा पानी
  8. 1/2कच्चा आम
  9. आवश्यकतानुसार पुदीना
  10. 1हरी मिर्च
  11. आवश्यकतानुसार इमली का पानी
  12. आवश्यकतानुसार हरी धनिया
  13. स्वादानुसारकाला नमक
  14. 1/2 छोटी चम्मचभुना पिसा जीरा
  15. 1/2 चम्मचपानीपूरी मसाला
  16. स्वाद अनुसारसादा नमक
  17. 2 चम्मचबूंदी
  18. पाइनएप्पल वाले पानी की सामग्री
  19. 1 कपपाइनएप्पल (छिले और कटे हुए)
  20. 1/3 चम्मचपानीपूरी मसाला
  21. 1 चम्मचचीनी
  22. 1/3 चम्मचकाला नमक
  23. 1/4 चम्मचभुना पिसा जीरा
  24. हींग इमली का खट्टा तीखा पानी की सामग्री
  25. आवश्यकता अनुसार इमली का पानी
  26. स्वादानुसारहींग
  27. 1/3 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  28. 1 चम्मचहरी धनिया,पुदीना और हरीमिर्च का पेस्ट
  29. 1/3 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  30. 1/2 चम्मचजलजीरा पाउडर
  31. 1/2 चम्मचबूंदी
  32. स्वादानुसारनमक
  33. मीठी चटनी वाला सोठयुक्त पानी की सामग्री
  34. आवश्कता अनुसार इमली का पानी
  35. स्वादानुसारगुड़
  36. 1/3 चम्मचसोंठ पाउडर
  37. आवश्यकतानुसार कश्मीरी लालमिर्च पाउडर
  38. 1/4 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  39. स्वादानुसारसादा नमक
  40. 1/2 चम्मचबूंदी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम एक बर्तन में आटा,सूजी,हल्का नमक को अच्छी तरह से मिलाकर गुनगुने पानी द्वारा आटा को मल लें.आटा को खूब अच्छी तरह इस तरह लगाएगें कि उसमें जरा भी दरार ना रहें.हाथ से उसे खूब मल-मल कर चिकना कर करीब 40 मिनट के लिए ढककर रख देंगे |

  2. 2

    लगभग 40मिनट के बाद आटे को पुनः मलते हुए उसकी लोई बना कर रोटी की तरह पतला बेल लेंगे. किसी ढक्कन या कटर की मदद से गोल - गोल पूरिया काट कर एक प्लेट में रख लेंगे. कटी हुई पूरियों को पतले मलमल के कपड़े या सूती कपड़े से ढककर रखेंगे |

  3. 3

    10 से 15 मिनट के लिए सभी पूरियों को नम (हल्के भीगे)कपड़े से ढक कर रखें |

  4. 4

    तय समय के बाद कड़ाही में तेल गर्मकर पूड़ी डालेंगे.पूरी डालते समय आंच तेज और बाद में धीमी कर देंगे.पूरी को कड़ाही में डालते ही उसे हल्का दबाते हुए फूलाते जाएंगे और जैसे ही पूरी फूलेंगी तुरन्त आंच धीमी कर सुनहरी होने तक तल लेंगे.

  5. 5

    इसी तरह सारे गोलगप्पों की पूरियां तल लें |

  6. 6

    कच्चा आम, पुदीना,हरी धनिया, हरी मिर्च,बहुत थोड़ा इमली का पल्प आदि मिक्सी में डालकर पीस लें फिर छानकर आवश्यकता अनुसार पानी डाल लें. अब अपने स्वाद के अनुसार काला नमक, जलजीरा पाउडर, भूना जीरा आदि से खट्टा पानी तैयार कर लें |

  7. 7

    खट्टे पानी में बूंदी डालें,कच्चे आम पुदीने का खट्टा पानी तैयार हैं |

  8. 8

    छिले और कटे हुए पाइनएप्पल में पानीपूरी मसाला आदि सभी सामग्री डालें और मिक्सी में महीन पीस लें फिर इसके पानी को छलनी पर छान लें,फिर जरुरत के अनुसार पानी मिला लें. पाइनएप्पल वाला मजेदार पानी तैयार है |

  9. 9

    इमली के पानी में हींग,हरी धनिया पुदीना का पेस्ट, सादा नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर,भुना जीरा, जलजीरा पाउडर और बूंदी डालकर पानी बना लें |

  10. 10

    अपने स्वाद और आवश्यकता के अनुसार इमली के पानी में,गुड़,भुना जीरा, सोंठ पाउडर,लालमिर्च पाउडर और हल्का काला नमक से पानी पूरी का मीठा पानी तैयार कर लीजिए.

  11. 11

    हमारे गोलगप्पे तैयार हैं विभिन्न फ्लेवरफुल पानी के साथ |

  12. 12

    गोलगप्पा को सर्व कीजिए और आनंद लीजिए |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (48)

Similar Recipes