गोलगप्पे(पानी पूरी)(golgappe recipe in hindi)

Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
Azamgarh Uttar Prsdesh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. गोलगप्पे बनाने की सामग्री-----
  2. 1 कपसूजी
  3. 2 बड़ा चम्मचमैदा
  4. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  5. नमक स्वादानुसार
  6. तलने के लिए तेल
  7. 1 छोटागोल ढ़क्कन पूरी काटने के लिए
  8. गोलगप्पे भरने के छोले की सामग्री----
  9. 250 ग्राममटर
  10. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. गोलगप्पे का पानी बनाने की सामग्री-----
  16. 1कच्चा आम
  17. 1 कपपुदीना
  18. 1 कपधनिया पत्ती
  19. 6-8हरी मिर्च
  20. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  21. 1 छोटा चम्मचअदरक का पेस्ट
  22. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गोलगप्पे बनाने की विधि------
    एक प्रांत में सूजी,मैदा, बेकिंग सोडा वनमक डालकर मिलाएं। थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें।गीले कपड़े से आटा को २०-२५ मिनट के लिए ढ़क कर रख दें। २० मिनट बाद कपड़ा हटाकर दुबारा मसाला लें।आटा को चार भागों में बांट लें लोई बना लें रोटी जैसे पतलि बेल लें। गोल ढ़क्कन से पूरियां काट लें। कढ़ाई में तेल गरम करें पूरियां डालकर सुनहरा तल कर निकाल लें।

  2. 2

    गोलगप्पे का छोला बनाने की विधि-----
    मटर को भगौने में पानी डालकर रात भर भिगोकर रखें। सुबह मटर को पानी से साफ करके कुकर में डालें आवश्यकतानुसार पानी व स्वादानुसार नमक डालकर ५-६ सीटी लगाएं कुकर ठंडा होने पर ही खोलें। उबली मटर में सभी मसालों को डालकर मिलाएं थोड़ी देर पकाएं जिससे सारी सामग्री अच्छे से मिल जाए।अब छोले गोलगप्पों में भरने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

Similar Recipes