गोलगप्पे (Golgappe recipe in hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#chatori
#streetfoodlovers
#golgappalovers
जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। आज मैंने वही बनाया है। ये मेरी सासू मां ने मुझे सिखाया था और आज मैंने सोचा कि मैं आपके साथ भी ये रेसीपी शेयर करू। ये गोलगप्पे की बिल्कुल परफेक्ट रेसीपी है । आपको जरूर बना कर देखनी चाहिए।

गोलगप्पे (Golgappe recipe in hindi)

#chatori
#streetfoodlovers
#golgappalovers
जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। आज मैंने वही बनाया है। ये मेरी सासू मां ने मुझे सिखाया था और आज मैंने सोचा कि मैं आपके साथ भी ये रेसीपी शेयर करू। ये गोलगप्पे की बिल्कुल परफेक्ट रेसीपी है । आपको जरूर बना कर देखनी चाहिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. पूरी के लिए सामग्री
  2. 2 कटोरीसूजी
  3. 3/4 कटोरीगेहूं का आटा
  4. आवश्यकता अनुसार पानी, आटा गूंथने के लिए
  5. आलू का मसाला की सामग्री
  6. 4आलू (उबले और मसले हुए)
  7. 1प्याज बारीक कटा
  8. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी
  9. 2-3 छोटा चम्मचइमली का रस
  10. स्वादानुसारनमक
  11. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारथोड़ा सा काला नमक
  13. 1/2 छोटा चम्मचभूना जीरा पाउडर
  14. पानी के लिए सामग्री
  15. 1/2 कपइमली का गाढ़ा रस
  16. 2 कपपानी
  17. स्वादानुसारनमक
  18. स्वादानुसारथोड़ा सा काला नमक
  19. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 2 छोटा चम्मचभूना जीरा पाउडर
  21. आवश्यकता अनुसार हरी चटनी तीखी (हरी मिर्च,धनिया पत्ती,अदरक और लहसुन मिलाकर)
  22. 2 टेबल स्पूनबूंदी
  23. काबुली मटर के छोले की सामग्री
  24. 2 कपउबल हुए सफेद मटर
  25. 1 चम्मचअदरक घिसी हुई
  26. 2 चम्मचतेल
  27. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  28. 1तेजपत्ता
  29. 2साबुत लाल मिर्च
  30. 1 चुटकीहींग
  31. 1 छोटी चम्मचजीरा
  32. 1 छोटी चम्मचधनिया
  33. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  34. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  35. 1 छोटी चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पूरी की सारी सामग्री मिलाकर कड़ा आटा गूंद लेंगे। अब इस आटे को ढककर आधे घंटे के लिए छोड़ देंगे। आधे घंटे बाद आटा थोड़ा और कड़ा हो जाएगा क्योंकि इसमें जो सूजी है वह पानी को सोख लेगी।

  2. 2

    अब इस आटे की छोटी-छोटी पेडियां बना लेंगे जितने बड़े हमें गोलगप्पे बनाने उस हिसाब से हम पेड़िया बना लेंगे। अब इन पेडियों को तेल लगाकर किसी बर्तन में ढक कर रखेंगे ताकि यह सुख ना जाए।

  3. 3

    अबे कढ़ाई में अच्छे से तेल डालकर मीडियम आंच पर उसे गर्म होने देंगे। तब तक हम थोड़ी सी पेड़ियां बाहर निकाल कर उसकी छोटी-छोटी पूरियां बना लेंगे।

  4. 4

    आटे का छोटा सा टुकड़ा तेल में डालकर देखेंगे कि तेल गर्म हुआ कि नहीं। ध्यान देंगे कि तेल ज्यादा गर्म ना हो क्योंकि इसमें पूरियां फूल तो जाएंगी पर क्रिस्पी नहीं होंगी और ज्यादा ठंडा भी ना हो क्योंकि इसमें पूरियां फूलेगी नहीं।

  5. 5

    अब तेल को झरिये की मदद से हिलाते हुए धीरे-धीरे पूरियां कढ़ाई में एक-एक करके डालेंगे। जब पूरी एक तरफ से फूल जाए तो उसे दूसरी तरफ से पलट कर तल लेंगे। ऐसे ही सारी पूरियां तैयार कर लेंगे।

  6. 6

    अब आलू के मसाले की सारी सामग्री मिलाकर भरावन तैयार कर लेंगे।

  7. 7
  8. 8

    अब हरी चटनी को छोड़कर बाकी सारी सामग्री मिलाकर पानी पूरी के लिए पानी तैयार कर लेंगे। अब थोड़ी सी हरी चटनी सारे पानी में मिला देंगे और बाकी की चटनी मैं अलग से एक बाउल में रखती हूं। ताकि किसी को ज्यादा तीखा चाहिए तो वो अपने पानी में इस चटनी को मिला लेे।

  9. 9

    छोले के लिए एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करेंगे। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा तेजपत्ता हींग अदरक साबुत लाल मिर्च डालकर थोड़ी देर चलाएंगे फिर इसमें सारे सूखे मसाले डालकर ऊपर से उबले हुए मटर डाल देंगे और आवश्यकतानुसार पानी और नमक डालकर 2 मिनट पकने देंगे। अब इसमें तीन-चार चम्मच इमली का रस मिलाएंगे।

  10. 10

    वैसे तो गोलगप्पा के साथ यह छोले जरूरी नहीं होते पर मेरे घर में भरावन के लिए किसी को छोले पसंद है तो किसी को आलू का मसाला इसलिए मैं दोनों चीजें बनाती हूं।

  11. 11

    अब गोलगप्पे कैसे खाने है ये तो बताने कि जरूरत ही नहीं है। तो चलिए शुरू हो जाएं 🤤🤤

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes