लीफ फ्लावर मठरी (leaf flower mathri recipe in Hindi)

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513

#np4
#holi special

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  5. 4 छोटी चम्मचदेसी घी
  6. आवश्यकतानुसार रिफाइंड ऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा और सूजी को छानकर एक बड़े बाउल में डालकर रखें

  2. 2

    अब मैदा और सूजी को दोनों हाथों से अच्छे से मिक्स करें और उसमें अजवाइन नमक और घी मिलाकर हाथों से मसाला कर अच्छे से मिलाएं जब घी मैदा में अच्छे से मिल जाए तो उसमें गुनगुना पानी डालकर उसका एक डोह बनाकर तैयार करें और उसे 5 मिनट के लिए ढककर रेस्ट करने के लिए रख दें

  3. 3

    5 मिनट बाद मैदा से एक लोई लें और उसे गोल बेल लें इसे थोड़ा मोटा ही बेले ज्यादा पतला ना करें बेली हुई रोटी को कुकी कटर या छोटी कटोरी की मदद से गोल सर्कल काट लें आज सर्कल को चाकू की मदद से चार कट लगाएं फिर उन चार कद के बीच में चार कर और लगाएं जैसा की चित्र में दिखाया गया है

  4. 4

    अब कटे पीसेस को उंगली की मदद से ऊपर की तरफ लीफ का शेफ दें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है ऐसे ही सारे लीफ फ्लावर मठरी बनाकर तैयार करें आप बीच में काली मिर्ची चिपका दें

  5. 5

    कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल कर्म करें और एक एक करके सारे लीफ फ्लावर मठरी को हल्का सुनहरा होने तक मीडियम हीट पर तल लें हमारी लीफ फ्लावर मठरी बनकर तैयार है

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

Similar Recipes