ड्राई फ्रूट्स रबड़ी मिल्क (Dry fruits rabdi milk recipe in Hindi)

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513

#piyo
#np4

ड्राई फ्रूट मिल्क यह बहुत ही हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक होता है इसे हम ठंडा और गर्म दोनों ही तरीके से पी सकते हैं

ड्राई फ्रूट्स रबड़ी मिल्क (Dry fruits rabdi milk recipe in Hindi)

#piyo
#np4

ड्राई फ्रूट मिल्क यह बहुत ही हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक होता है इसे हम ठंडा और गर्म दोनों ही तरीके से पी सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 किलोदूध
  2. 200 ग्रामचीनी
  3. 10बादाम
  4. 10काजू
  5. 1 मुट्ठी मखाने
  6. थोड़ी सी चिरौंजी
  7. 1 बड़ी चम्मच मगज बीज
  8. 1 बड़ी चम्मचकिशमिश
  9. 4-5धागे केसर
  10. 2-3हरी इलायची

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को गैस पर उबालने के लिए रख दें और जब दूध में उबाल आ जाए तो इसे सिम गैस पर उबलने दें और थोड़ा गाढ़ा होने दें

  2. 2

    दो चम्मच दूध में केसर के धागों को डाल कर रख दें

  3. 3

    सारे ड्राई फ्रूट्स को एक प्लेट में निकाल ले और उन्हें मिक्सर जार में डालकर हल्का सा दरदर कर ले

  4. 4

    अब सारे ड्राई फ्रूट्स को उबलते हुए दूध में डालकर मिला दें और थोड़ी देर उबलने दें जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें चीनी डालकर 10 मिनट के लिए और उवाले केसर वाला दूध और छोटी इलायची डालें हमारा ड्राई फ्रूट्स रबड़ी दूध बनकर तैयार है इसे जैसा मन चाहे वैसा सर्व करें या तो फ्रिज में रख कर ठंडा करके या इसे गर्म भी सर्व कर सकते हैं यह दोनों ही तरीके से बहुत ही स्वादिष्ट लगता है

  5. 5

    ड्राई फ्रूट रवडी मिल्क जितना देखने में यम्मी लगता है उतना पीने में भी यम्मी होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

Similar Recipes