साबूदाना स्टिकस Sabudana Sticks (recipe in hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#feast
नवरात्रि में फलहारी आइटम्स बनाने और खाने में बड़ा अच्छा लगता है। आज मेने साबूदाना बॉल्स को थोड़ा ट्विस्ट कर स्टिक के शेप में बनाया।

साबूदाना स्टिकस Sabudana Sticks (recipe in hindi)

#feast
नवरात्रि में फलहारी आइटम्स बनाने और खाने में बड़ा अच्छा लगता है। आज मेने साबूदाना बॉल्स को थोड़ा ट्विस्ट कर स्टिक के शेप में बनाया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
3 लोगो के लिए
  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 2
  3. 1हरी मिर्ची
  4. 100 ग्रामपनीर
  5. नमक स्वादनुसार
  6. 1 टीस्पूनलाल मिर्ची
  7. 1/2 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. थोड़ा हरा धनिया
  9. ऑयल फ़ॉर फ्राइंग

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    आलू को छील कर उबाल लें,साबूदाना को 3-4 घंटे भिगो दें।

  2. 2

    पनीर को क्रश कर इस मे नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया ओर काली मिर्च डाल मिक्स कर ले।

  3. 3

    स्टिकस को पानी मे भिगो दें।

  4. 4

    अब साबूदाने में आलू को मैश कर दाल दे,अब नमक, लाल मिर्ची, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर मिक्स करें।

  5. 5

    अब एक स्टिक ले,उस पे पनीर का मसाला टाइट लगा दे। अब इस पे साबूदाने वाला मसाला लगा दे,और अपनी पसंद का शेप दे दे।

  6. 6

    कढ़ाई में ऑयल गरम कर इन को कम आंच पे गोल्डन तल लें।

  7. 7

    रेडी है डबल मज़ा वाली फलहारी स्टिकस इस को आप सॉस या चटनी के साथ एन्जॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes