लौकी के कोफ्ते (Lauki ke Kofte Recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#ws1
बिल्कुल सिम्पल और स्वादिष्ट रेसिपी,पर हम इस मे पनीर स्टफ्ड कर इस को शाही सब्जी बनायेगे।

लौकी के कोफ्ते (Lauki ke Kofte Recipe in Hindi)

#ws1
बिल्कुल सिम्पल और स्वादिष्ट रेसिपी,पर हम इस मे पनीर स्टफ्ड कर इस को शाही सब्जी बनायेगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोगो के लिए
  1. 1/2 किलोलौकी
  2. 4 चम्मचबेसन
  3. 2 चम्मच लालमिर्ची
  4. स्वादनुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. आवश्यक्तानुसारथोड़ा जीरा
  8. 1प्याज
  9. 8-10लहसुन की कलिया
  10. 100 ग्रामदही
  11. 50 ग्रामपनीर
  12. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकता अनुसार थोड़ा हरा धनिया
  14. आवश्यकतानुसारऑयल फ़ॉर फ्राइंग और ग्रेवी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    लौकी का छिलका उतार कर,कदूकस कर ले,हाथ से सारा पानी निकाल ले।

  2. 2

    अब इस मे नमक,1/2 टीस्पून लालमिर्ची, जीरा और बेसन डाल मिक्स कर ले।

  3. 3

    पनीर को हाथ से मसाला कर थोड़ी लालमिर्ची और नमक ऐड करे।

  4. 4

    कढ़ाई में ऑयल गर्म करें, हाथ को थोड़ा ग्रीस करे लौकी वाला मसाला हाथ मे फेला ले,बीच मे पनीर का मसाला रखे बंद कर लंबा रोल (कोफ्ता)बना ले, और काम आंच में गरम ऑयल में तल लें।

  5. 5

    ग्रेवी के लिए:-
    ऑयल गरम करे,थोड़ा जीरा डालकर बारीक कटे प्याज़ ऐड करे,थोड़ा भून जाए तब लहसुन को क्रश कर डाल दे,अब सारे सूखे मसाले डाल भून लें,इस मे 1 टीस्पून बेसन ऐड करे,थोड़ा ओर भून लें और दही ऐड करे।

  6. 6

    लगातार हिलाते रहे,जब मसाला पक जाए तो थोड़ा गरम पानी डालकर तैयार लौकी के कोफ्ते ऐड करे।

  7. 7

    एक और उबाल आ जाये तब गैस बंद करे दे,गरम मसाले और हरे धनिये से गार्निश करे और रोटी या राइस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes