साबूदाने की खिचडी और होम मेड आलू चिप्स

neelam gupta
neelam gupta @cook_28659907
Kanpur

साबूदाने की खिचडी और होम मेड आलू चिप्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

पच्चीस मिनट
दो लोग
  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 2आलू
  3. 1/2 कपमूंगफली दाना
  4. 1टमाटर कटा हुआ हुआ
  5. स्वादानुसारहरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  7. 4 चम्मचघी
  8. आवश्यकतानुसारहरी धनिया कटी हुई
  9. 2 चम्मचनींबू का रस
  10. स्वादानुसारसेधा नमक
  11. चि

कुकिंग निर्देश

पच्चीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन मे साबूदाने को साफ कर रात भर पानी मे भिगोकर रख दे|

  2. 2

    फिर छलनी से छान कर साबूदाने का पानी निकाल दे|

  3. 3

    गैस पर कढाई गर्म होने को रख दे|

  4. 4

    घी डालकर मूंगफली को तलकर निकाल ले|

  5. 5

    घी मे कटी हुई हरी मिर्च डालकर महीन कटे हुए आलू डालकर नमक स्वादानुसार मिलाकर पकाए|

  6. 6

    जब आलू पक जाए तब भीगा हुआ साबूदाना डालकर ढक दे|

  7. 7

    साबूदाना पक जाने पर कटे हुए टमाटर डालकर ढक दे|

  8. 8

    उसमे कालीमिर्च पाउडर डालकर चलाए|

  9. 9

    ऊपर से मूंगफली दाने मिलाकर नींबू रस मिलाए|

  10. 10

    हरी धनिए से गारनिश करे|

  11. 11

    लीजिए गर्म गर्म साबूदाने की खिचडी व्रत मे खाने के लिए तैयार है|

  12. 12

    आलू चिप्स के साथ स्वादिष्ट खिचडी का आनन्द ले|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
neelam gupta
neelam gupta @cook_28659907
पर
Kanpur

कमैंट्स

Similar Recipes