फलाहारी राज कचौड़ी (falahari rajkachori recipe in hindi)

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513

#feast
हम इंडियन को अक्सर चटपटा खाने की आदत होती है और उसमें भी अगर हमें 9 दिन व्रत रहना पड़े और चटपटा खाने ना मिले तो मन बार-बार चटपटा खाने की तरफ दौड़ता है तो इसीलिए आज मैंने बनाई है चटपटी फलाहारी राज कचौड़ी जिसे खाने के बाद व्रत भी पूरा हो जाता है और चटपटा भी खाने को मिल जाता है

फलाहारी राज कचौड़ी (falahari rajkachori recipe in hindi)

#feast
हम इंडियन को अक्सर चटपटा खाने की आदत होती है और उसमें भी अगर हमें 9 दिन व्रत रहना पड़े और चटपटा खाने ना मिले तो मन बार-बार चटपटा खाने की तरफ दौड़ता है तो इसीलिए आज मैंने बनाई है चटपटी फलाहारी राज कचौड़ी जिसे खाने के बाद व्रत भी पूरा हो जाता है और चटपटा भी खाने को मिल जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4लोग
  1. 2बड़ी चम्मच सिंघाड़े का आटा
  2. 2बड़ी चम्मच साबूदाने का आटा
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसार रिफाइंड ऑयल तलने के लिए
  5. भरावन के लिए
  6. 1केला बारीक कटा हुआ
  7. 2आम के पीस बारीक कटे हुए
  8. 1/2खीरा बारीक कटा हुआ
  9. 1 छोटाउबला आलू बारीक कटा हुआ
  10. 1ककड़ी बारीक कटी हुई
  11. आवश्यकतानुसार छना हुआ दही
  12. स्वादानुसारखजूर की मीठी चटनी
  13. आवश्यकतानुसार हरे धनिया और पुदीना की व्रत वाली चटनी
  14. 1 चुटकीकाली मिर्च
  15. 1 चुटकीव्रत वाला नमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दोनों आटो को एक बड़े बाउल में मिला लें |

  2. 2

    अब इसमें नमक और एक चम्मच रिफाइंड ऑयल डालें और पानी डालकर सॉफ्ट डोह बना कर तैयार करें और इसे ढककर 10 मिनट के लिए रख दें|

  3. 3

    डोह एक लोई ले और उसे पूरी की तरह गोल बेलें |

  4. 4

    कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल डालकर गर्म करें और गरम-गरम ऑयल में पूड़ी को फुलाए जब पूरी फूल जाए तो गैस को सिम कर दें और पूरी को दोनों तरफ अच्छे से शेक लें और बाहर निकाल कर ठंडा कर ले |

  5. 5

    फूली हुई पूरी को बीच से थोड़ा सा तोड लें और उसमें सारी कटी हुई चीजों को डालें ऊपर से दही मीठी चटनी और हरे धनिया की चटनी डाले काली मिर्ची और नमक डालें और सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

Similar Recipes