वेज पास्ता(veg pasta recipe in hindi)

Ami Thakkar
Ami Thakkar @cook_29774352
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल पास्ता(कोई भी)
  2. 2बड़े टमाटर
  3. 2बड़े प्याज़
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 टी स्पूननमक
  7. 2 चम्मचपास्ता मसाला
  8. 3 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पतेली मे 2 गिलास पानी उबालकर 2 चमच नमक और 2 चमक ऑयल डालकर पास्ता डालकर उबाल लें। ऑयल की वजह से पास्ता आपसमे चिपकेंगे नही। ओर बाकी का पानी निकाल ले|

  2. 2

    अब पेन में ऑयल रख के गरम होने पर प्याज़ ओर हरी मिर्च डालकर 1 मिनिट भून लें फिर टमाटर डालकर लाल मिर्च पाउडर, नमक, ओर पास्ता मसला डाले|

  3. 3

    जब टमाटर प्याज़ नरम हो तब उबले हुए पास्ता डालकर मिक्स करके 1 मिनिट ढंक दे।

  4. 4

    फिर उतार कर टोमेटो सॉस डालकर सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ami Thakkar
Ami Thakkar @cook_29774352
पर

Similar Recipes