दाल बाटी (Dal bati recipe in Hindi)

Jigna Patel
Jigna Patel @cook_29672112
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4व्यक्ति
  1. 2कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपरवा
  3. 1/2घी
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1 कपमूंग की दाल
  6. 3 चम्मचचना की दाल
  7. 1प्याज छोटी कटी हुई
  8. 1टमाटर छोटी कटी हुई
  9. 2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  10. 1 छोटा चम्मचजेरा
  11. 2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 2 चम्मचनींबू का रस
  14. 4 चम्मचघी
  15. 10करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    एक पैन में गेहूं का आटा रवा मिलाएं घी अजवाइन डालकर मिलाएं । थोडा थोडा पानी मिला कर आटा
    गुथ ले बाटी

  2. 2

    L आटा से छोटा छोटा गोला बना ले केंद्र मा अंगुलिया प्रेस करे बाटी बाना ले कुकर मा नमक दाल कर थाली रखे कर प्रीहीट करै अबे बाटी को कुकर मै रख दे 10 मिनट के बाद बाटी को पलटे
    10 मिनट पकाई.टोटले २० मिनट पकाईये तेज से मध्यम आंच पे तो तैयार हैं बाटी
    दाल को कुकर मे दाल कर दो विसल बजने दो

  3. 3

    अब दाल बना नै के लिये एक कड़ाही मे घी डालें
    जीरा,हींग दाल कर भुने.अब प्याज़ दाल कर भुने अब टमाटर डाल कर पकाये

  4. 4

    कुछ गरम मसाला,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर, नमक डालकर मिलाएं सारा मसाला बराबर पकाये

  5. 5

    उबली हुई दाल को मसाला मे दाल ले इसे अच्छे से मिलाएं 15 मिनट तक उबालें
    अब नींबू का रस मिलाएं तो तैयार है दाल बाटी सर्व करने के लिए

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jigna Patel
Jigna Patel @cook_29672112
पर
cookinge is my pasanecookinge is my curiosity
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes